Pariksha Pe Charcha 2026: परीक्षा पे चर्चा में आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक, इन स्टेप्स से आप भी कर सकते हैं अप्लाई
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/ppc--1767961259816.jpgPariksha Pe Charcha 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: परीक्षा पे चर्चा के 9वें संस्करण के लिए चार करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन पूरे हो गए हैं। ऐसे में जो छात्र, अभिभावक या शिक्षक परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए पीएम से सवाल पूछना चाहते हैं। वे इस प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें, परीक्षा पे चर्चा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है।
ऐसे में जो छात्र, शिक्षक या अभिभावक किसी कारणवश परीक्षा में चर्चा प्रोग्राम के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं। उन्हें सलाह दी जाती है कि वे तय समय से पहले आवेदन प्रक्रिया को अवश्य पूरा कर लें। अन्यथा आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा।
इन आसान स्टेप्स से करें प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन
जो छात्र, अभिभावक या शिक्षक परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम में शामिल होना चाहते हैं। वे यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
[*]परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाकर विजिट करें।
[*]अब वेबसाइट के होमपेज पर Participate Now सेक्शन पर क्लिक करें।
[*]इसके बाद Student (Self Participation), Student (Participation through Teacher login), Teacher, Parent लिंक पर क्लिक करने के साथ अपनी कैटेगरी का चयन करें।
[*]लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा।
[*]अब व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लें।
[*]अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इतने रजिस्ट्रेशन हुए पूरे
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार परीक्षा पे चर्चा के लिए कुल 4,30,18,173 रजिस्ट्रेशन पूरे हो गए हैं। जिसमें छात्रों की संख्या कुल 4,00,41,236, शिक्षक की संख्या कुल 24,03,234 और शिक्षक की संख्या कुल 5,73,703 दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: इस आईलैंड के लोग ब्रेड के साथ खाते हैं मिट्टी, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
Pages:
[1]