deltin33 Publish time Yesterday 17:27

बहुत जल्द आएगा Prabhas की The Raja Saab का सीक्वल, पहली कहानी से बिल्कुल अलग होगी स्क्रिप्ट

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/Raja-Saab-1767960639271.jpg

द राजा साब के एक सीन में प्रभास (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रभास की फिल्म \“द राजा साहब\“ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म के अंत में दर्शकों को एक सरप्राइज भी देखने को मिला। दआगामी सीक्वल का नाम पता चल गया है। निर्देशक मारुति दासारी जल्द इसका सीक्वल लेकर आने वाले हैं।
पहले पार्ट में मिला था हिंट

इसके सीक्वल का नाम \“द राजा साहब 2: सर्कस 1935\“ है। फिल्म के एंड क्रेडिट्स में इशारा किया गया। हालांकि रिलीज की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। इस साल की शुरुआत में, मारुति दासारी ने अपकमिंग सीक्वल के बारे में बात की थी और बताया था कि यह पार्ट 1 की सीधी कहानी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- The Raja Saab X Review: टॉर्चर या ब्लॉकबस्टर? क्लाइमेक्स देख प्रभास की फिल्म पर ऑडियंस ने दिया ये फैसला
कैसी होगी पार्ट 2 की स्क्रिप्ट

OTTPlay की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, “हम \“द राजा साहब पार्ट 2\“ के लिए मुख्य कलाकार को फाइनल कर रहे हैं, लेकिन यह उसी कहानी की अगली कड़ी नहीं होगी। इसकी कहानी बिल्कुल नई होगी और इसका सेटअप भी नया होगा। फिल्म हॉरर जॉनर में ही रहेगी, लेकिन हम इसे एक नए स्तर पर ले जाने की योजना बना रहे हैं, और इसकी स्क्रिप्ट ऐसी होगी जिसे हॉरर जॉनर में पहले किसी ने नहीं लिखा होगा। लेकिन अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी।“

मारुति द्वारा निर्देशित, द राजा साब में प्रभास, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का संगीत थमन एस द्वारा तैयार किया गया है जबकि कार्तिक पलानी सिनेमैटोग्राफर हैं।

यह भी पढ़ें- The Raja Saab Review: सब्र का इम्तिहान लेती है \“द राजा साब\“, कमजोर कहानी का बस एक सहारा
Pages: [1]
View full version: बहुत जल्द आएगा Prabhas की The Raja Saab का सीक्वल, पहली कहानी से बिल्कुल अलग होगी स्क्रिप्ट

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com