deltin33 Publish time Yesterday 17:27

मथुरा में जलकल की टीमों ने 85 घरों में जाकर की पानी की जांच, चेकिंग में सामने आए ये रिजल्ट

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/mathura-news-(1)-1767960918022.jpg



जागरण संवाददाता, मथुरा। इंदौर में दूषित पेयजल के पीने से 15 लोगों की मृत्यु के बाद दैनिक जागरण द्वारा देश व्यापी अभियान चलाया गया। इस पर संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त जग प्रवेश ने जलकल की टीम को जलापूर्ति व सीवरेज लीकेज पर गंभीरता बरतने के साथ ही लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश दिए। जलकल की टीम भ्रमण कर लीकेज पर नजर बनाए है।

लीकेज को तत्काल सही कराया जा रहा है। महाप्रबंधक मोहम्मद अनवर ख्वाजा ने गुरुवार की देर शाम पानी की जांच के लिए एई व जेई के नेतृत्व में टीमें गठित कीं। इसके तहत शुक्रवार की सुबह सात बजे से 11 बजे तक टीमों ने 12 वार्ड के सात-सात घरों में जाकर पानी की ओटी जांच की। कुल 85 घरों से पानी की जांच की गई, जिसमें दूषित पानी नहीं मिला। क्लोरीन की मात्रा भी पर्याप्त पाई गई।

जलकल द्वारा शहरी क्षेत्र में सुबह सात बजे से 11 बजे तक जलापूर्ति की जाती है। शुक्रवार की सुबह सात बजे जलकल के सहायक अभियंता हेमेंद्र गौतम, अवर अभियंता अजय कुमार, प्रतिभा ओझा के नेतृत्व में गठित टीम शहरी क्षेत्र में पानी की जांच के लिए निकलीं। टीमों ने वार्डों में जाकर पानी के सैंपल लेकर ओटी जांच की।

टीम ने घर-घर पहुंचकर की जांच

टीम घर-घर पहुंची और जांच की कार्रवाई की। सहायक अभियंता हेमेंद्र गौतम के नेतृत्व में टीम ने सिविल लाइन क्षेत्र में जवाहर बाग, दया कृष्ण सिंह, जीवन चंद्र जोशी, देवेंद्र कुमार, सचलेश ठाकुर, पूरन सिंह तथा आफिसर कालोनी के पवन कुमार, उमेश सिंह, मुनीष कुमार व पीति यादव के घर जाकर पानी की जांच की। इसी तरह अवर अभियंता अजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने वार्ड 38 से पांच, वार्ड 22 बद्री नगर के छह, वार्ड 49 डैंपियर नगर के छह, वनखंडी के सात, वार्ड 26 नया नगला के पांच, वार्ड 53 कृष्णापुरी के पांच और वार्ड 18 अंतापाड़ा के पांच घरों से पानी के सैंपल लेकर जांच की।

इसी तरह अवर अभियंता प्रतिभा ओझा की टीम द्वारा वार्ड 17 बैरागपुरा, वार्ड 20 कृष्णानगर प्रथम, वार्ड 30 कृष्णानगर द्वितीय, वार्ड 31 नवनीत नगर, वार्ड 37 बल्देवपुरी, वार्ड 44 राधिका विहार, वार्ड 47 द्वारिकापुरी, वार्ड 54 प्रतापनगर, वार्ड 56 मंडी रामदास एवं वार्ड 58 गऊघाट में जाकर पांच-पांच घरों में जाकर पानी की जांच की गई।

महाप्रबंधक जल मोहम्मद अनवर ख्वाजा ने बताया, टीम द्वारा 12 वार्ड के 85 घरों पर जाकर पानी की जांच की। जांच के दौरान कहीं भी दूषित पानी की शिकायत नहीं मिली है। लीकेज की आने वाली शिकायतों का गंभीरता से समाधान कराया जा रहा है। हर रोज अलग-अलग वार्ड में पानी की जांच कराई जा रही है।

टैंकरों की कराई सफाई, ढक्कन हो रहे दुरुस्त

जलकल विभाग जलापूर्ति को लेकर गंभीर दिख रहा है। सभी टैंकरों की सफाई का कार्य शुरू करा दिया गया है। शुक्रवार को जलकल परिसर में स्टील के टैंकरों की सफाई कराई गई। वहीं इनके ढक्कन भी दुरुस्त कराए जा रहे हैं, ताकि पानी में कुछ न गिरे।



इंदौर के हादसा के बाद जलकल विभाग के अधिकारियों को सतर्क किया गया है। सीवरेज व जलापूर्ति की लाइन की निगरानी कराई जा रही है। लीकेज तत्काल सही कराए जा रहे हैं। घरों में जाकर पानी की जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही पर अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। -जग प्रवेश, नगर आयुक्त।
Pages: [1]
View full version: मथुरा में जलकल की टीमों ने 85 घरों में जाकर की पानी की जांच, चेकिंग में सामने आए ये रिजल्ट

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com