Chikheang Publish time Yesterday 16:56

अमृतसर–अजनाला हाईवे पर एडीए की बड़ी कार्रवाई, दो गांवों में अनाधिकृत कालोनियां गिराईं, चेतावनी जारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/6-1767958628000.jpg

एडीए की तरफ से गिराया जा रहा निर्माण।



जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर जिले में अनाधिकृत कालोनियों के खिलाफ एडीए ने सख्त कार्रवाई की है। टाउन प्लानर (रेगुलेटरी) गुरसेवक सिंह औलख की अगुआई में थाना एयरपोर्ट और राजासांसी के पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में रेगुलेटरी विंग की टीम ने अमृतसर–अजनाला नेशनल हाइवे पर स्थित गांव हेर और गांव दालम में दो अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनियों को ध्वस्त कर दिया।

रेगुलेटरी विंग के अनुसार भविष्य के विकास को नियंत्रित करने और सरकार की हिदायतों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पापरा एक्ट 1995 के तहत पहले नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस के बावजूद दोनों स्थानों पर कालोनाइजर बिना पुड्डा और अन्य विभागों की मंजूरी के निर्माण कार्य जारी रख रहे थे। यही वजह रही कि काम रुकवाने के साथ-साथ डेमोलिशन की कार्रवाई करनी पड़ी।

अधिकारियों ने बताया कि गांव दालम में कालोनाइजर द्वारा एक प्रस्तावित ले-आउट प्लान मंजूरी के लिए अप्लाई किया गया था, लेकिन मौके पर मंजूर रकबे से कहीं अधिक जमीन पर अवैध विकास किया जा रहा था। इसलिए नियम विरुद्ध चल रहे विकास कार्य को गिरा दिया गया।

यह भी पढ़ें- सुखपाल सिंह खैहरा की जमानत का मामला; दो साल बाद रद्द कराने हाई कोर्ट पहुंची पंजाब सरकार, उठे कड़े सवाल
अब तक 46 अवैध कॉलोनियों को गिराया गया

विंग ने यह भी स्पष्ट किया कि पापरा एक्ट-1995 के अमेंडमेंट 2024 के अनुसार बिना मंजूरी कॉलोनी विकसित करने वालों को 5 से 10 साल की जेल और 25 लाख से 5 करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। इसी आधार पर पुलिस विभाग को भी संबंधित कॉलोनाइजर और जमीन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जा रहा है।

अब तक अमृतसर में 46 अवैध कॉलोनियों को गिराया जा चुका है जबकि 34 कॉलोनाइजर और बिल्डरों के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही तहसीलदार को बिना अनुमति वाली कॉलोनियों में प्लॉट की रजिस्ट्री पर रोक लगाने और पीएसपीसीएल को बिजली कनेक्शन जारी न करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- एलपीयू के 12वें दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन पहुंचे, ब्रिटेन की पूर्व पीएम ट्रस और राज्यपाल भी साथ
निर्माण से पहले मंजूरी आवश्य लें

रेगुलेटरी विंग ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्लॉट की खरीद से पहले पुड्डा की मंजूरी अवश्य जांच लें और एडीए की वेबसाइट पर उपलब्ध अवैध कॉलोनियों की सूची देखकर ही निवेश का फैसला करें, ताकि भविष्य में आर्थिक नुकसान और परेशानी से बचा जा सके। साथ ही किसी भी तरह का नया निर्माण शुरू करने से पहले आवश्यक अनुमतियां लेने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें- पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल ने की गैर जमानती वारंट वापस लिए जाने की मांग, मानहानि मामले में सुनवाई 17 को
Pages: [1]
View full version: अमृतसर–अजनाला हाईवे पर एडीए की बड़ी कार्रवाई, दो गांवों में अनाधिकृत कालोनियां गिराईं, चेतावनी जारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com