LHC0088 Publish time Yesterday 16:56

आजमगढ़ के स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जा रहा था मजहबी पाठ, वायरल वीडियो पर जांच के आदेश

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/school-1767958441301.jpg

विद्यालय सपा के विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली का है।



जागरण संवाददाता, आजमगढ़। जिले के कोटिला स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में इन दिनों मजहबी पाठ पढ़ाया जा रहा है। सीबीएससी से मान्यता प्राप्त विद्यालय में अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई होती है, इसके बाद भी नर्सरी और एलकेजी के बच्चों को विद्यालय की शिक्षिका बच्चों को पढ़ा रहीं है कि धरती, सूरज और चांद अल्लाह ताला ने बनाया है।

यह विद्यालय सपा के विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली का है। इस मजहबी कक्षा का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रचलित हो रहा है। प्रचलित वीडियो स्कूल परिसर का है, जिन्हें लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है। वहीं प्रसारित वीडियो की जानकारी होते ही विद्यालय के प्रबंधक मो. नोमान ने शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा है।

प्रसारित वीडियो में स्कूली ड्रेस में बच्चों से शिक्षिका सवाल कर रहीं है कि तुम कौन हो? सभी बच्चे एक साथ बोल रहे हैं कि मुसलमान। शिक्षिका तुम लोगों को कौन बनाया है? बच्चे बोल रहे हैं कि अल्लाह ताला ने बनाया है। शिक्षिका, सूरज, चांद, आसमान और जमीन को किसने बनाया है? बच्चे, अल्लाह ताला। शिक्षिका, हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम वालिदा का नाम? बच्चे, बीबी अमीना। शिक्षिका, हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम वारिस का नाम? बच्चे, अब्दुल्ला।

शिक्षिका हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम दादा का नाम? बच्चे - अब्दुल मुत्तलिब। हमारे नबी कहां पैदा हुए थे? बच्चे, मक्का में। शिक्षिका, उनकी वफात कहां हुई थी? बच्चे, मदीना। शिक्षिका, कुरान कितने साल में नाजिल हुआ है। बच्चे, तीन साल में। शिक्षिका, कौन से माह में नाजिल हुआ? बच्चे, रमजान में। शिक्षिका, एक साथ नाजिल हुआ था या थोड़ा थोड़ा ? बच्चे, थोड़ा, थोड़ा। ऐसे ही कई प्रश्न बच्चों से पूछा जा रहा है। वहीं मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच करने का आदेश दिया है।



यह वीडियो करीब बीस दिन पहले का है। वीडियो प्रचलित होने पर मामले की जानकारी हुई है। वीडियो में दिख रहे बच्चे नर्सरी और एलकेजी के हैं। हमारे यहां उर्दू और संस्कृत दोनों विषयों की पढ़ाई होती है। शिक्षिका को नोटिस भेज स्पष्टीकरण मांगा गया है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। - मो. नोमान, प्रबंधक आजमगढ़ पब्लिक स्कूल।


वीडियो संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच कर विद्यालय से जवाब मांगा गया है। विद्यालय की मान्यता बेसिक से है, मान्यता के अनुसार जो पाठ्यक्रम है उसमें यह सब नहीं पढ़ाना है। जांच पूरी होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
-

राजीव पाठक, बेसिक शिक्षा अधिकारी।
Pages: [1]
View full version: आजमगढ़ के स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जा रहा था मजहबी पाठ, वायरल वीडियो पर जांच के आदेश

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com