LHC0088 Publish time Yesterday 16:56

पलवल में इन लोगों को मिलेंगे अपना फ्लैट्स, 12 जनवरी तक सर्वे फॉर्म अपलोड करने का समय

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/flats-new-1767958821203.jpg

पलवल की SDM ज्योति ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को 12 जनवरी तक सर्वे फॉर्म की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है।



जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल की सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) ज्योति ने बताया कि पलवल नगर परिषद इलाके में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत फ्लैट के लिए अप्लाई करने वाले सभी एलिजिबल लाभार्थियों को यह पक्का करना होगा कि वे सोमवार, 12 जनवरी तक अपने सर्वे फॉर्म से जुड़ी पूरी जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर दें, ताकि उनका डेटा हेडक्वार्टर भेजा जा सके।

ऐसा न करने पर उनके एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिए जाएंगे, जिसके लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे। इस योजना के तहत अप्लाई करने वाले सभी लाभार्थी अपने एप्लीकेशन ID और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके पोर्टल पर अपने सर्वे फॉर्म से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स चेक करें ताकि यह पक्का हो सके कि उन्होंने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दिए हैं।

अगर किसी लाभार्थी ने संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड नहीं किए हैं, तो उन्हें सोमवार तक अपलोड कर देना चाहिए। SDM पलवल ज्योति ने शुक्रवार को अपने ऑफिस में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के संबंध में मीटिंग करते हुए ये जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों ने सर्वे में डेटा नहीं दिया है, उनसे मोबाइल कॉल, व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए संपर्क करके उन्हें पोर्टल पर अपनी पूरी जानकारी अपलोड करने के लिए कहा जाए।

जिन परिवारों की सालाना इनकम 1,80,000 रुपये से कम है और जिनके पास पक्का घर नहीं है, वे मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के लिए एलिजिबल हैं। उन्होंने बताया कि अगर किसी लाभार्थी को सर्वे फॉर्म भरने में कोई दिक्कत आती है, तो वे एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफिस, Z-टीम या CPLO से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि पलवल में एलिजिबल लाभार्थियों को 119 EWS फ्लैट बांटे जाएंगे।

जिले में इस योजना के लिए 2672 लोगों ने अप्लाई किया था, और इनमें से 1998 एप्लीकेशन के सर्वे फॉर्म पूरे हो चुके हैं। 674 एप्लीकेंट ने अभी तक सर्वे फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी नहीं की है। SDM ने ऐसे सभी एलिजिबल लाभार्थियों से सोमवार, 12 जनवरी तक अपने सर्वे फॉर्म पूरे करने की अपील की, नहीं तो उनके एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिए जाएंगे।
Pages: [1]
View full version: पलवल में इन लोगों को मिलेंगे अपना फ्लैट्स, 12 जनवरी तक सर्वे फॉर्म अपलोड करने का समय

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com