cy520520 Publish time Yesterday 16:56

खुशियों को लगी नजर: गीजर की गैस ने छीनी 4 साल के मासूम की जिंदगी, बड़ा भाई जिंदगी और मौत के बीच

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/gas_geyser-1767957608861.jpg

प्रतीकात्‍मक च‍ित्र



जागरण संवाददाता, बदायूं। शहर के मुहल्ला शहबाजपुर में शुक्रवार सुबह गैस गीजर के गर्म पानी से स्नान कर रहे दो भाई बाथरूम में ही बेहोश हो गए। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आए तो स्वजन ने दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला और तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां चार वर्षीय छोटे भाई रिहान को मृत घोषित कर दिया गया।

बड़े भाई को हालत देखते हुए बरेली रेफर कर दिया गया है। उसकी भी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। स्वजन ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला शहबाजपुर निवासी सलीम अलमारी बक्सा बनाने का काम करते हैं। शहबाजपुर तिराहे पर ही उनकी दुकान है।

वह शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पड़ोस में ही सेविंग कराने गए थे। घर पर उनकी पत्नी रुखसार और तीन बच्चे मौजूद थे। बड़ा बेटा नौ वर्षीय सिहान और चार वर्षीय बेटा रिहान दरवाजा बंद करके बाथरूम के अंदर स्नान कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके बाथरूम में गैस का गीजर लगा हुआ है। सर्दियों में गर्म पानी के लिए वह उसका इस्तेमाल कर रहे थे।

जब दोनों बच्चे काफी देर तक बाहर नहीं आए और अंदर कोई हलचल महसूस नहीं हुई तो उनकी पत्नी घबरा गई। उसने तत्काल दरवाजे पर खड़े होकर दोनों बच्चों को आवाज लगाई। जब कोई अंदर से आवाज नहीं आई तो उसने शोर मचाते हुए दरवाजा तोड़ना शुरू कर दिया। इससे मुहल्ले के कई लोग आ गए और उन्होंने फटाफट बाथरूम का दरवाजा तोड़ा। तब तक दोनों बच्चे बेसुध हो चुके थे।

वह उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने रिहान को मृत घोषित कर दिया। सिहान को तत्काल बरेली रेफर कर दिया गया। पिता का कहना है कि उसकी भी हालत काफी गंभीर है। उसके फेफड़ों में गैस पहुंच गई है। बाद में इसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई।

स्वजन ने रिहान के शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि स्वजन के अनुसार बच्चे की गीजर से दम घुटने से मृत्यु हुई है। उन्होंने कोई कार्रवाई कराने से इन्कार कर दिया।




यह भी पढ़ें- क्या आपका गैस गीजर भी बाथरूम के अंदर लगा है? इसे अभी पढ़ें वरना हो सकती है बड़ी अनहोनी



यह भी पढ़ें- New Year पर मातम: बाथरूम में गैस गीजर ऑन कर नहा रहा था छात्र, बेहोश होकर तोड़ा दम
Pages: [1]
View full version: खुशियों को लगी नजर: गीजर की गैस ने छीनी 4 साल के मासूम की जिंदगी, बड़ा भाई जिंदगी और मौत के बीच

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com