मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई शादी, दो लाख की मांग पूरी न होने पर प्रेग्नेंट बहू को घर से भगाया
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/marriage-pic-1767957121191.jpgपालिका द्वारा आयोजित सम्मेलन में हुई शादी। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, महोबा । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत महिला की पालिका द्वारा आयोजित सम्मेलन में शादी हुई। इसके बाद ससुरालीजनों ने दो लाख की मांग करना शुरू कर दिया। ऐसा न करने पर उन्होंने गर्भवती बहू को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
शहर के मुहल्ला भटीपुरा निवासी बबली पत्नी ब्रहमदत्त ने बताया कि उसकी शादी पालिका प्रशासन द्वारा आयोजित विवाह सम्मेलन में हुई थी। 20 फरवरी 2025 को वह अपनी ससुराल पहुंची। पिता विश्वनाथ ने भी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। शादी के कुछ समय बाद ससुरालीजन उसके साथ मारपीट करने लगे।
जून माह में रिश्तेदारों ने बैठक कर दोनों पक्षों में राजीनामा भी करा दिया था। इसके बाद भी ससुरालीजन नहीं माने और दो लाख रुपये की मांग करने लगे। 24 अक्टूबर को उसे घर से निकाल दिया गया। तबसे वह अपने पिता के घर पर रह रही और काफी आरजू मिन्नतें करने के बाद भी ससुरालीजन मान नहीं रहे हैं। वह आठ माह गर्भ से है और उसे मानसिक परेशान किया जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली मनीष पांडेय ने बताया कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- महोबा में बंसल कंपनी के कार्यालय से 23.46 लाख की नकदी चोरी, कर्मचारी पर शक
यह भी पढ़ें- महोबा में 40 करोड़ का फसल बीमा घोटाला, एक और आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
Pages:
[1]