deltin33 Publish time 6 day(s) ago

Teacher transfers in Bihar : दूसरे जिलों से ट्रांसफर होकर बांका आए 392 शिक्षक, आप भी अपनाएं यह प्रक्रिया

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/Teacher-transfers-in-Bihar-1767956959690.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर



जागरण संवाददाता, बांका। शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण की चल रही प्रक्रिया के बीच बांका जिला को गुरुवार शाम तक 392 नया शिक्षक मिल गया है। इन्हें स्थानांतरण का पत्र भी गुरुवार शाम को ई-शिक्षा कोष आईडी पर उपलब्ध हो गया है। सभी शिक्षकों को 16 जनवरी से पूर्व अपने नए विद्यालयों में उपस्थित होकर योगदान कर लेना है। कई शिक्षक शुक्रवार से ही विद्यालयों में योगदान करने आने लगेंगे। स्थानांतरित होकर आने वाले शिक्षकों में बड़ी संख्या में पश्चिम चंपारण, कैमूर, मधुबनी, सुपौल, जमुई, भागलपुर आदि जिलों के शिक्षकों की है। इस प्रक्रिया में बड़ी संख्या दूसरे जिलों में रहे बांका के शिक्षकों की घर वापसी भी हुई है।
मीडिल और हाईस्कूल शिक्षकों को उनके ई शिक्षा कोष पर मिला पत्र

अधिकांश शिक्षकों को उनकी पसंद के प्रखंड में ही विद्यालय मिल गया है। मालूम हो दो दिन पूर्व ही बांका में स्थानांतरित होकर आए 105 प्राइमरी शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया था। गुरुवार शाम को सिक्स टू एट के 135 और 9-10 के 152 शिक्षकों का स्थानांतरण पूरा कर लिया गया है।
चंपारण, किशनगंज, सुपौल, मधुबनी से ट्रांसफर लेकर आ रहे शिक्षक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति इस काम को पूरा कर रही है। जिला को 11-12 के भी 75 शिक्षक मिले हैं, सभी को निर्धारित समय तक बांका जिला विद्यालय आवंटित कर देगा। शिक्षक 16 जनवरी से पूर्व अपने नए विद्यालय में योगदान करना सुनिश्चित करेंगे। स्थानांतरण से राहत वाली बड़ी बात यह कि इसने शहरी क्षेत्र के विद्यालयों का सूखा भी हद तक दूर कर दिया है।
अभी भी है शिक्षकों की कमी

आरएमके, सर्वोदयनगर, एमाआरडी, एसएस बालिका विद्यालयों के अलावा कटोरिया और बौंसी नगर परिषद क्षेत्र के विद्यालयों को भी शिक्षक मिल गया है। हालांकि, जिला को अंतर जिला स्थानांतरण में काफी कम शिक्षक मिलने के कारण शिक्षकों की सारी कमी दूर नहीं की जा सकी है। शिक्षकों की कमी को दूर करने के बाद ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कवायद शुरू हो सकती है।




जिला में शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति आनलाइन माध्यम से पूरी कर रही है। प्राइमरी, मीडिल और हाईस्कूल शिक्षक का स्थानांतरण पूरा कर उसे पत्र जारी किया जा चुका है। इंटर शिक्षकों को भी 10 जनवरी तक विद्यालय आवंटित कर दिया जाएगा। सभी शिक्षकों को 16 जनवरी तक योगदान का अवसर दिया गया है।



-

देवनारायण पंडित, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बांका
Pages: [1]
View full version: Teacher transfers in Bihar : दूसरे जिलों से ट्रांसफर होकर बांका आए 392 शिक्षक, आप भी अपनाएं यह प्रक्रिया

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com