बलिया में शौच के लिए गए छह वर्षीय बालक का फिसला पैर, गड्ढे में गिरकर डूबने से मौत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/12_01_2025-dead_body_1_23865504-1767955599581.jpgजागरण संवाददाता, रेवती (बलिया)। क्षेत्र के गायघाट गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में छह वर्षीय बालक की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।गायघाट गांव निवासी सलाउद्दीन का छह वर्षीय पुत्र लाली शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे पड़ोस के हमउम्र बालक इरशाद के साथ घर से लगभग 100 मीटर दूर स्थित गड्ढे के पास शौच के लिए गया था।
इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गड्ढे में भरे पानी में जा गिरा। पानी अधिक होने के कारण बालक डूबने लगा। साथ गया बालक इरशाद यह देखकर घबरा गया और दौड़कर घर पहुंचा तथा स्वजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंचे और बालक को गड्ढे से बाहर निकालकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती ले गए। वहां ओपीडी में मौजूद चिकित्सक डा. धर्मराज ने जांच के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे से मृतक बालक के परिवार में मातम छा गया है। लाली तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उससे छोटे चार वर्षीय आशिक और एक वर्षीय एक अन्य भाई हैं। मृतक के पिता सलाउद्दीन गांव में ही मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घटना के बाद से बालक की मां समीना का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए प्रशासन से गांव के आसपास खुले गड्ढों को भरवाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Pages:
[1]