cy520520 Publish time 6 day(s) ago

सिख गुरु का अपमान मामले में विवादों में घिरी आतिशी, बीजेपी ने AAP पर सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगाया आरोप

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/aatishi-1767955268503.jpg

बीजेपी ने आप नेता आतिशी पर दिल्ली विधानसभा में सिख गुरु का अपमान करने का आरोप लगाया गया।



राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के ऑफिस के पास विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष की नेता आतिशी पर एक सिख गुरु का अपमान करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने AAP नेता से माफी मांगने की मांग की।

एक वीडियो क्लिप के आधार पर, बीजेपी नेता आतिशी पर विधानसभा में एक सिख गुरु का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं। इस मुद्दे की वजह से दो दिनों तक विधानसभा सत्र बाधित रहा। शुक्रवार को बीजेपी नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए।

दिल्ली बीजेपी की सिख सेल के नेतृत्व में, कार्यकर्ताओं ने AAP ऑफिस के पास विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने AAP ऑफिस की ओर मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों को रोक दिया।

विरोध प्रदर्शन में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, सांसद कमलजीत सहरावत, विधायक अरविंदर सिंह लवली, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह, दिल्ली बीजेपी के महासचिव विष्णु मित्तल, साथ ही सिख सेल के कई पदाधिकारी और अन्य बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
Pages: [1]
View full version: सिख गुरु का अपमान मामले में विवादों में घिरी आतिशी, बीजेपी ने AAP पर सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगाया आरोप

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com