deltin33 Publish time 6 day(s) ago

इग्नू में छात्रों को बीए,बीकॉम और बीएससी में 50 फीसदी फीस पर दाखिला, हिमाचल के छात्र आसानी से कर सकेंगे ग्रेजुएशन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/Himachal_ignous-1767955196795.jpg

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मपाल



जागरण संवाददाता, यमुनानगर। इग्नू में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को बीए, बीकाम और बीएससी में प्रवेश शुल्क में 50 प्रतिशत छूट मिलती है। इसके लिए, छात्रों को कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होता है। अभिभावकों की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए और उनके पास वैध एससी/एसटी प्रमाण पत्र होना चाहिए।

यह जानकारी देते हुए इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मपाल ने बताया कि प्रवेश लेने वाले छात्रों को एक वैध आय प्रमाण पत्र और एससी/एसटी प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

छात्रों को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए एडमिशन लिंक पर आनलाइन आवेदन करना होगा। उन्हें आवश्यक दस्तावेज, जैसे कि आय प्रमाण पत्र और एससी/एसटी प्रमाण पत्र, अपलोड करने होंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले इग्नू द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें। छात्र नवीनतम जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाइट या क्षेत्रीय केंद्र से संपर्क कर सकते है।

दाखिले की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के प्रति संकल्पबद्ध है।

आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों की जरूरतों को देखते हुए विश्वविद्यालय ने एससी-एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को स्नातक पाठ्यक्रमों की फीस 50 प्रतिशत माफ कर दी है ताकि एससी एसएसटी वर्ग से जुड़े विद्यार्थी इग्नू द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज की मुख्य धरा में शामिल हो पाए। विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए यूजीसी डेब आइडी बनाना अनिवार्य है।
Pages: [1]
View full version: इग्नू में छात्रों को बीए,बीकॉम और बीएससी में 50 फीसदी फीस पर दाखिला, हिमाचल के छात्र आसानी से कर सकेंगे ग्रेजुएशन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com