cy520520 Publish time 6 day(s) ago

बलरामपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तोड़ा रेलवे फाटक, हाईटेंशन तार टूटने से ठप हुआ रेल संचालन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/08BLM_45_08012026_446-1767953285271-1767953338584.jpg



जागरण संवाददाता, बलरामपुर। रेलवे स्टेशन के निकट हरैया तिराहा पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। गन्ना लदी ट्रैक्टर–ट्राली अनियंत्रित होकर बंद रेलवे फाटक से जा टकराई, जिससे इलेक्ट्रानिक फाटक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि रेलवे की हाईटेंशन ओवरहेड लाइन भी टूट गई।

घटना के कारण रेल यातायात बाधित हो गया, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राजकीय रेलवे पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। घटना के कारण लखनऊ से तुलसीपुर आ रही गोमती एक्सप्रेस को सुरक्षा कारणों से कौवापुर स्टेशन पर रोक दिया गया।

वहीं, गोरखपुर से गोंडा जा रही डेमो पैसेंजर ट्रेन को तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया। सुबह 10 बजे से खड़ी ट्रेनें दोपहर बजे मरम्मत होने के बाद रवाना की गईं।

हरैया तिराहा रेलवे क्रासिंग के पास सुबह 10 बजे अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर रेलवे फाटक से टकरा गई। हाईटेंशन तार टूट जाने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, लेकिन गनीमत रही कि बिजली कट गई। रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों और विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत शुरू किया।

कड़ी मशक्कत के बाद लगभग तीन घंटे में लाइन को दुरुस्त किया जा सका। दोपहर करीब एक बजे मरम्मत पूरी होने के बाद दोनों ट्रेनों को सुरक्षित रूप से रवाना किया गया।

स्टेशन अधीक्षक रणंजय सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद गन्ना लदी ट्रैक्टर–ट्राली को जीआरपी ने अपने कब्जे में ले लिया है। दोपहर एक बजे के बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य किया गया। घटना की विस्तृत रिपोर्ट रेलवे के उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।

जाम से जूझे शहरवासी

दुर्घटना होने के कारण रेलवे क्रासिंग बंद रहने से नगर के मुख्य बाजार, देवीपाटन मार्ग, लाल चौराहा और कलश चौराहा मार्ग पर भारी जाम लग गया। इस दौरान ट्रक, ट्रैक्टर-ट्राली, चारपहिया, दोपहिया वाहन और पैदल यात्री फंसे रहे। लगभग तीन घंटे बाद यातायात सामान्य होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
Pages: [1]
View full version: बलरामपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तोड़ा रेलवे फाटक, हाईटेंशन तार टूटने से ठप हुआ रेल संचालन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com