Chikheang Publish time 6 day(s) ago

‘आप हिंदू हैं, यहां नहीं पढ़ा सकतीं’! AMU की प्रोफेसर का गंभीर आरोप- 27 साल से यूनिवर्सिटी में हो रहा उत्पीड़न

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की एक सीनियर प्रोफेसर ने आरोप लगाया है कि उन्हें लगभग तीन दशकों से धार्मिक भेदभाव और मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा रहा है। उनका दावा है कि लगातार पर्सनल और प्रोफेशनल लाइव में इतने तनाव के कारण उन्हें गंभीर पीड़ा झेलनी पड़ी है और इस वजह से उनका गर्भपात भी हो चुका है। राजनीति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर रचना कौशल ने वरिष्ठ अधिकारियों पर हिंदू होने के कारण उन्हें निशाना बनाने का आरोप लगाया है।



उन्होंने ऑडियो रिकॉर्डिंग और दस्तावेजों के साथ कुलपति को एक औपचारिक शिकायत सौंपी है और कहा है कि वह इस मामले में FIR दर्ज कराने की तैयारी कर रही हैं।



प्रोफेसर कौशल के अनुसार, 1998 में AMU में लेक्चरर के रूप में शामिल होने के तुरंत बाद ही उन्हें उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, “नियुक्ति के कुछ ही समय बाद भेदभाव और मानसिक उत्पीड़न शुरू हो गया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी धार्मिक पहचान का इस्तेमाल एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी में मेरे खिलाफ किया जाएगा।”




संबंधित खबरें
Mamata Banerjee: “हमें सड़क पर घसीटेंगे, तो हम आपको भी...“, दिल्ली में TMC सांसदों की गिरफ्तारी पर ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर हमला अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 3:27 PM
इंदौर में दर्दनाक हादसा, पूर्व गृहमंत्री की बेटी समेत तीन लोगों की मौत...ट्रक में घुसी कार अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 3:19 PM
Blinkit राइडर बना असली हीरो, चूहे मारने की दवा का ऑर्डर रोककर महिला की बचाई जान अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 2:46 PM

उन्होंने आरोप लगाया कि उन पर सालों तक दबाव बना रहा और उनके जीवन के महत्वपूर्ण दौर में यह और भी बढ़ गया। 2004 में, जब वह जुड़वां बच्चों से गर्भवती थीं, तब उन पर बहुत ज्यादा काम का बोझ और मानसिक तनाव डाला गया, जिसके कारण उनका गर्भपात हो गया।



प्रोफेसर कौशल ने आगे बताया कि उनके पति डॉ. डीके पांडे, जो AMU के जेएन मेडिकल कॉलेज में सीनियर प्रोफेसर थे, उनका 2012 में निधन हो गया।



प्रोफेसर ने सोशल साइंस फैकल्टी के वर्तमान डीन, प्रोफेसर मोहम्मद नफीस अहमद अंसारी पर उनके धर्म को लेकर बार-बार टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया है।



उन्होंने आरोप लगाया, “डीन ने मुझसे कहा, ‘तुम हिंदू हो, BHU जाओ।’ उन्होंने यह भी दावा किया कि हिंदू टीचर जानबूझकर मुस्लिम छात्रों को पढ़ाने से बचते हैं और सम्मेलनों में उनकी गतिविधियों पर सवाल उठाते हैं।”



उन्होंने कहा, “ये टिप्पणियां व्यक्तिगत रूप से अपमानजनक हैं और यूनिवर्सिटी के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को कमजोर करती हैं।” उन्होंने आगे कहा कि ऐसी बातों से कार्यस्थल पर खराब माहौल बनता है। प्रोफेसर कौशल ने कथित टिप्पणियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग को सबूत के तौर पर कुलपति प्रोफेसर नाइमा खातून को सौंप दिया है।



कथित उत्पीड़न के बावजूद, प्रोफेसर कौशल ने कहा कि उन्होंने स्थिति में सुधार की उम्मीद में सालों तक पढ़ाना जारी रखा। हालांकि, अब उनका मानना ​​है कि कानूनी कार्रवाई ही एकमात्र रास्ता बचा है। उन्होंने कहा है कि वह इस मामले को सार्वजनिक करने और पुलिस से संपर्क करने का इरादा रखती हैं।



AMU अधिकारियों ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है और बताया है कि आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है। यूनिवर्सिटी या आरोपी फैकल्टी मेंबर की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई है।
Pages: [1]
View full version: ‘आप हिंदू हैं, यहां नहीं पढ़ा सकतीं’! AMU की प्रोफेसर का गंभीर आरोप- 27 साल से यूनिवर्सिटी में हो रहा उत्पीड़न

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com