Chikheang Publish time 6 day(s) ago

Maharashtra shocker: महाराष्ट्र में चौंकाने वाला मामला! फिलिस्तीन के नाम पर 4 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध वसूली, दो गिरफ्तार

Maharashtra shocker: महाराष्ट्र के बीड जिले में इजरायल के साथ युद्ध के दौरान फिलिस्तीन की मदद का झूठा दावा करके अवैध रूप से चार करोड़ रुपये से अधिक की रकम वसूलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फर्जी तरीके से चंदा जुटाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल और हमास के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से फिलिस्तीन में कुल 71,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। अक्टूबर 2025 में गाजा में लड़ाई रोकने के लिए हुए सीजफायर के बाद से 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।



एक अधिकारी ने गुरुवार (9 जनवरी) को बताया, “स्थानीय पुलिस और उसकी एंटी-टेररिज्म यूनिट को संदिग्ध तौर पर आतंकियों की मदद के लिए टेरर फंडिंग के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद माजलगाव के पात्रुड गांव में तलाश अभियान संचालित किया गया। आरोपियों ने फिलिस्तीन की मदद के बहाने लोगों से धोखाधड़ी कर चार करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे।“





उन्होंने कहा, “यह धनराशि एक ऐसे न्यास के बैंक खाते में जमा की गई, जो चैरिटी कमिश्नर के पास रजिस्टर्ड नहीं था। इससे धन जुटाना अवैध हो जाता है। माजलगाव ग्रामीण पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।“





अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपियों का किसी प्रतिबंधित संगठन से कोई संबंध है। साथी ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या उनके द्वारा जमा किया गया फंड टेरर फाइनेंसिंग का हिस्सा थी।





अक्टूबर में अमेरिका की मध्यस्थता से हुए सीजफायर डील के बावजूद इजरायली सेना ने गाजा के उन हिस्सों में और हमले किए हैं जो उसके सीधे मिलिट्री कंट्रोल में नहीं हैं। \“अल जजीरा\“ को मेडिकल सूत्रों ने बताया कि खान यूनिस में अलग-अलग इजरायली हमलों में कम से कम तीन फिलिस्तीनी मारे गए।



घेराबंदी वाले इलाके के सेंट्रल हिस्से में इजरायली फायरिंग में बुरेज शरणार्थी कैंप के पूर्व में कई लोग घायल हो गए। उत्तर में गाजा शहर में इजरायली सेना ने ज्यादातर तबाह हो चुके इलाके में घरों और आम लोगों के इंफ्रास्ट्रक्चर को तोड़ना जारी रखा।


संबंधित खबरें
Mamata Banerjee: “हमें सड़क पर घसीटेंगे, तो हम आपको भी...“, दिल्ली में TMC सांसदों की गिरफ्तारी पर ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर हमला अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 3:27 PM
इंदौर में दर्दनाक हादसा, पूर्व गृहमंत्री की बेटी समेत तीन लोगों की मौत...ट्रक में घुसी कार अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 3:19 PM
‘आप हिंदू हैं, यहां नहीं पढ़ा सकतीं’! AMU की प्रोफेसर का गंभीर आरोप- 27 साल से यूनिवर्सिटी में हो रहा उत्पीड़न अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 3:08 PM



इजरायली सेना ने पुष्टि की है कि वह उत्तरी गाजा में और इंफ्रास्ट्रक्चर को नष्ट कर रही है। लेकिन साथ ही दावा किया कि उनका निशाना जमीन के ऊपर और नीचे आतंकवादी इंफ्रास्ट्रक्चर है, जिसमें बीट लहिया में सुरंगें भी शामिल थीं। इजरायली ड्रोन ने पूर्वी गाजा शहर में कई घरों पर विस्फोटक भी गिराए।



ये भी पढ़ें- Gautami Kapoor : \“हमारे बीच प्यार खोने लगा था, पैसे बीच में आने...\“, जब राम कपूर की वाइफ गौतमी कपूर ने अपने बिगड़ते रिश्ते का किया खुलासा



गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2023 में युद्ध शुरू होने के बाद से कम से कम 71,386 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 171,264 अन्य घायल हुए हैं। तीन महीने से भी कम समय पहले सीजफायर पर सिग्नेचर होने के बाद से कम से कम 420 लोग मारे गए हैं।
Pages: [1]
View full version: Maharashtra shocker: महाराष्ट्र में चौंकाने वाला मामला! फिलिस्तीन के नाम पर 4 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध वसूली, दो गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com