LHC0088 Publish time 6 day(s) ago

यूपी मतदाता सूची में छूटे नाम को जोड़ने के लिए छह फरवरी तक का मौका, फॉर्म सात भरकर कराएं सुधार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/24_01_2024-voter_list_23636674_2122951-1765023069507-1767952207279.webp

मतदाता सूची में छूटे नाम को जोड़ने के लिए छह फरवरी तक का मौका।



संवाद सूत्र, अमेठी। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, त्रुटि सुधार और आपत्ति दर्ज कराने का अवसर निर्वाचन आयोग की ओर से छह फरवरी तक दिया गया है। पहली ड्राफ्ट सूची जारी होने के बाद यह अंतिम मौका माना जा रहा है, जिसमें मतदाता अपनी जानकारी सही करा सकते हैं।

इतना ही नहीं घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से एसआईआर की ड्राफ्ट सूची देख सकते है। किसी प्रकार की समस्या होने पर समय रहते उसे ठीक करा सकते हैं।

एसडीएम आशीष सिंह ने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम सूची में छूट गया है, वे फॉर्म छह भरकर नाम शामिल करा सकते हैं। वहीं, जिनका नाम पहले से सूची में दर्ज है, लेकिन उसमें उम्र, पता या नाम की वर्तनी जैसी कोई त्रुटि है। तो वे फॉर्म सात के माध्यम से सुधार करा सकते हैं।

निवास स्थान बदलने, मतदाता पहचान पत्र में संशोधन कराने और दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नित कराने के लिए फॉर्म आठ भरने की सुविधा दी गई है।

एसडीएम ने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदार बनें।

उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते ऑनलाइन या नजदीकी बीएलओ एवं सहायक केंद्र के माध्यम से अपनी जानकारी सत्यापित कर लें। ड्राफ्ट सूची में दर्ज विवरण की शुद्धता सुनिश्चित करना मतदाताओं की जिम्मेदारी है।

छोटी-सी लापरवाही भविष्य में मतदान के अधिकार से वंचित कर सकती है। इसलिए सभी मतदाता छह फरवरी से पहले सूची की जांच कर लें और यदि कोई त्रुटि या आपत्ति हो तो निर्धारित फॉर्म भरकर उसका निस्तारण अवश्य कराएं।
Pages: [1]
View full version: यूपी मतदाता सूची में छूटे नाम को जोड़ने के लिए छह फरवरी तक का मौका, फॉर्म सात भरकर कराएं सुधार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com