cy520520 Publish time 6 day(s) ago

WPL 2026 से पहले ही शुरू हो गई कप्तानों की नोंक-झोंक, मेग लेनिंग ने जेमिमा के डांस पर कसा तंज

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/meg-lanning-and-jemmiah--1767951384990.jpg

मेग लेनिंग ने कसा जेमिमा पर तंज



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का रोमांच आज से शुरू हो रहा है। इस सीजन लीग में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। अभी तक दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाली ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग आने वाले सीजन में यूपी वॉरियर्स की कमान संभालती नजर आएंगी। वहीं दिल्ली की कप्तानी जेमिमा रोड्रिग्स करेंगी। सीजन की शुरुआत से पहले लेनिंग ने जेमिमा के डांस को लेकर सरेआम तंज कसा है।

जेमिमा अभी तक लेनिंग की कप्तानी में ही दिल्ली में खेल रही थीं। इस सीजन दिल्ली ने लेनिंग को रिलीज कर दिया और यूपी ने उन्हें अपने साथ जोड़ते हुए कप्तानी सौंप दी। सीजन की शुरुआत से पहले जब सभी टीमों की कप्तान साथ थीं तब लेनिंग से जेमिमा को स्लैज करने को कहा गया तो उन्होंने भारतीय खिलाड़ी के डांस को लेकर तंज कस दिया।
\“अब पता चलेगा\“

इन दोनों के अलावा इस इवेंट में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर, गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की कप्तान स्मृति मंधाना भी शामिल थीं। सीजन से पहले जब सभी कप्तान एक साथ मिलीं तो लेनिंग से मस्ती भरे अंदाज में जेमिमा पर कुछ टिप्पणी करने को कहा। इसके बाद लेनिंग ने कहा, “तो अब आपको पता चलेगा कि आपके फील्डरों को कैसा महसूस होता है जब आप मैदान पर बात न सुनें और डांस करने लगें।“

उनकी इस बात को सुनने के बाद हरमनप्रीत कौर और मंधाना खूब जोर से हंसी। ये दोनों ही भारतीय टीम में जेमिमा के साथ खेलती हैं और जानती हैं कि उन्हें डांस का कितना शौक है। इसी कारण दोनों जमकर हंसी।
लेनिंग से सीखी कप्तानी

इससे पहले जेमिमा ने बताया कि लेनिंग जब दिल्ली की कप्तान थीं तब उनके अंडर खेलते हुए उन्होंने काफी कुछ सीखा। लेनिंग की कप्तानी में दिल्ली ने लगातार तीन फाइनल खेले हैं, लेकिन जीत एक में भी नहीं मिली। उन्होंने कहा, “दरअसल, पिछले साल कप्तानी को लेकर मैंने उनका दिमाग पढ़ा। मैंने उनसे बात भी की थी कि बहुत कम उम्र में उन्होंने कैसे इन सभी चीजों को संभालना सीखा और कप्तानी के लिए क्या अहम होता है। उन्होंने अपना अनुभव हमसे साझा किया।“

यह भी पढ़ें- Womens Premier League 2026 का रोमांच आज से, नवी मुंबई में MI और RCB के बीच होगी टक्‍कर

यह भी पढ़ें- WPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट किसके नाम? टॉप-5 में Mumbai Indians की ये 3 खिलाड़ी
Pages: [1]
View full version: WPL 2026 से पहले ही शुरू हो गई कप्तानों की नोंक-झोंक, मेग लेनिंग ने जेमिमा के डांस पर कसा तंज

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com