बिहार में बीपीएल परिवारों को मुफ्त सोलर पैनल, पीएम सूर्यघर योजना से रोशन होंगे घर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/PM-Surya-Ghar-Yojana-1767949648402.jpgराज्य ब्यूरो, पटना। जिस समय राज्य सरकार ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना को आरंभ किया था उसी समय यह भी घोषणा हुई थी कि सरकार अपने स्तर पर यह योजना लाएगी कि लोगों की छतों पर सोलर प्लेट लगाया जाए। इसमें सरकार के स्तर पर मदद की जाएगी।
इसके लिए बनी नीति को केंद्र सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से अनुमति मिल जाने के बाद इस योजना के लिए निविदा की तैयारी चल रही।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में प्रदेश के 2.50 लाख वैसे परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) हैं कि छतों पर सरकार अपने खर्चे से 1.5 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लेट लगाएगी।
पीएम सूर्यघर योजना के तहत एक किलोवाट क्षमता के कनेक्शन की राशि सरकार वहन करेगी
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पीएम सूर्यघर योजना के तहत ही बीपीएल परिवारों की छत पर 1.5 किलोवाट की क्षमता वाले सोलर प्लेट लगाए जाएंगे। इस योजना में एक से दो किलोवाट के कनेक्शन पर 30 हजार रुपए की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा सभी उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाती है।
सरकार ने तय किया है कि इस सब्सिडी के बाद जो राशि 1.5 किलोवाट कनेक्शन पर बीपीएल परिवारों को लगेगी उसका भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा इस योजना के लिए वेंडर चयन को होने वाली निविदा का खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी।
58 लाख परिवारों के घर पांच साल में लगना है सोलर प्लेट
बिजली कंपनी की योजना के अनुसार अगले पांच वर्षों 58 लाख बीपीएल परिवारों को 1.5 किलोवाट सोलर प्लेट की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। वर्तमान में 10 लाख से अधिक बीपीएल परिवारोंं को अलग-अलग पुरानी व नयी योजनाओं केो तहत घर उपलब्ध है। आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ेगी यह तय है।
वहीं, जिन बीपीएल परिवारों के पास खुद की छत नहीं है उनके लिए यह व्यवस्था की जा रही कि पास की सरकारी जमीन पर सोलर प्लेट लगाकर उन्हें कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाए।
ढाई लाख परिवारों के लिए योजना पूरी होने पर ही नई योजना
बिजली कंपनी ने तय किया है कि ढाई लाख परिवारों के लिए आ रही योजना के पूरा होने के बाद ही नयी योजना आएगी। ढाई लाख परिवारों के छत पर सोलर प्लेट लगाए जाने की योजना छह माह में पूरा किए जाने का लक्ष्य है।
Pages:
[1]