LHC0088 Publish time 6 day(s) ago

भारत-नेपाल समन्वय बैठक से चुनावी सुरक्षा को मजबूती, सीमा पर कड़ी निगरानी के लिए बनी सहमति

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/67682795-1767948251529-1767948265228.jpg

भारत-नेपाल समन्वय बैठक से चुनावी सुरक्षा को मजबूती।



संवाद सूत्र, लखीमपुर। नेपाल में होने वाले हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव 2026 के चुनाव को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को भारत-नेपाल समन्वय समिति की अहम बैठक नेपाल में सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित हुई।

बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने चुनाव के दौरान सीमा सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और आपसी सहयोग को लेकर विस्तृत चर्चा की तथा सूचना के त्वरित आदान-प्रदान पर सहमति जताई।
सीमा पर विशेष सतर्कता पर सहमति

बैठक में चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विशेष निगरानी रखने का निर्णय लिया गया। मादक पदार्थों की तस्करी, वांछित अपराधियों की आवाजाही और असामाजिक गतिविधियों पर संयुक्त कार्रवाई की रणनीति बनाई गई, ताकि सीमा के दोनों ओर अपराधियों को किसी भी प्रकार का संरक्षण न मिल सके।
रोटी-बेटी के रिश्ते पर जोर

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने नेपाल के अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत और नेपाल का संबंध केवल सीमाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक बंधनों से जुड़ा है।

उन्होंने इसे रोटी-बेटी का अटूट रिश्ता बताते हुए कहा कि यह समन्वय बैठक दोनों देशों के विश्वास और सहयोग को और मजबूत करेगी।
नेपाल प्रशासन ने जताया सहयोग का भरोसा

कैलाली के मुख्य जिलाधिकारी हीरालाल रेग्मी और कंचनपुर के मुख्य जिलाधिकारी मदन कोइराला ने कहा कि भारत से मिलने वाला सहयोग चुनाव संचालन को सरल बनाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों देशों के अच्छे संबंध भविष्य में और मजबूत होंगे।
रियल टाइम सूचना और क्विक रिस्पांस

एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगरानी, रियल टाइम सूचना साझा करना और आपात सेवाओं की निर्बाध आवाजाही प्राथमिकता रहेगी। एएसपी पवन गौतम ने कहा कि भारत की ओर से निरंतर पेट्रोलिंग जारी है और नेपाल से मिलने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन

डीएम ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन, पुलिस और एसएसबी नेपाल के अधिकारियों को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। इस समन्वय से न केवल चुनावी सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और आम जनता का भरोसा भी बढ़ेगा।
बैठक में मौजूद रहे अधिकारी

बैठक में भारत की ओर से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एएसपी पवन गौतम सहित प्रशासन, पुलिस और एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। नेपाल की ओर से कैलाली और कंचनपुर के मुख्य जिलाधिकारी, पुलिस व एपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।
Pages: [1]
View full version: भारत-नेपाल समन्वय बैठक से चुनावी सुरक्षा को मजबूती, सीमा पर कड़ी निगरानी के लिए बनी सहमति

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com