deltin33 Publish time 6 day(s) ago

The Raja Saab की रिलीज के दौरान थिएटर्स में मगरमच्छ लेकर पहुंच फैंस, हैरान रह गए दर्शक

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/Prabhas-(4)-1767947830688.jpg

द राजा साब की स्क्रीनिंग का एक सीन (फोटो- इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तेलुगु स्टार प्रभास (Prabhas) के फैंस उनकी फिल्म रिलीज के दौरान कुछ ज्यादा ही जोश से भर जाते हैं और अजीब हकरत करने लगते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। 9 जनवरी को, \“द राजा साहब\“ सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इस दौरान कुछ अति उत्साहित फैंस फिल्म की स्क्रीनिंग में मगरमच्छ लेकर आए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मगरमच्छ को सिर पर उठाकर पहुंचे फैंस

यह स्टंट फिल्म के ट्रेलर के एक सीन से प्रेरित था, जिसमें प्रभास का किरदार लड़ाई के दौरान एक \“मगरमच्छ\“ फेंकते हुए दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में फैंस \“मगरमच्छ\“ को अपने सिर के ऊपर उठाए हुए और हॉल में दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे कुछ दर्शक हैरान रह गए। हालांकि, ये नकली मगरमच्छ थे।

      View this post on Instagram

A post shared by Memes Masthi (@memes.masthi_)


यह भी पढ़ें- The Raja Saab X Review: टॉर्चर या ब्लॉकबस्टर? क्लाइमेक्स देख प्रभास की फिल्म पर ऑडियंस ने दिया ये फैसला

वहीं कई जगह इसकी तुलना अक्षय कुमार की भूल भुलैया से की जा रही थी। इस पर बात करते हुए निर्माता टी. जी. विश्व प्रसाद ने पिंकविला को बताया, “हमें भारत के सबसे बड़े स्टार को लेकर एक काल्पनिक दुनिया बनानी थी। इसलिए, विजुअल एलिमेंट्स के साथ-साथ पृष्ठभूमि की कहानी भी काफी अलग है। इसका भूल भुलैया से कोई लेना देना नहीं है।“


Crocodile Festival 🥵#TheRajaSaabFestival #TheRajaSaab #Prabhas ️‍ pic.twitter.com/CNeNRqUrnE — ℙℝ𝔼𝔼𝕋𝕐 (@MySelf_Preety) January 9, 2026

किन-किन भाषाओं में हुई रिलीज?

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, \“द राजा साहब\“ ने दमदार शुरुआत की है। खबर के अनुसार फिल्म ने सभी भाषाओं में लगभग 8.26 करोड़ की कमाई की है। यह पैन-इंडिया फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है। फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, बोमन ईरानी, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और जरीना वहाब भी नजर आए।

यह भी पढ़ें- The Raja Saab Advance Booking: प्रभास की फिल्म ने की अच्छी कमाई, क्या धुरंधर का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड?
Pages: [1]
View full version: The Raja Saab की रिलीज के दौरान थिएटर्स में मगरमच्छ लेकर पहुंच फैंस, हैरान रह गए दर्शक

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com