टनकपुर में जीआरपी के होमगार्ड की संदिग्ध मौत, रेलवे बैरक में कुंडे से लटका मिला
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/Untitled-4-1767947834690.jpgशुक्रवार को दिन में ड्यूटी करने के बाद शाम को लौटा था बैरक में। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, टनकपुर । जीआरपी (गर्वनमेंट रेलवे पुलिस) के एक होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।होमगार्ड का शव जीआरपी की रेलवे बैरक के कमरे में कुंडे से लटका मिला। मृतक चंपवात जनपद के बाराकोट विकास खंड का रहने वाला है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेलवे पुलिस के अनुसार टनकपुर रेलवे स्टेशन में तैनान होमगार्ड प्रकाश सिंह बोहरा (27) पुत्र नारायण सिंह, निवासी सिमलटुकरा, बाराकोट का शव गुरुवार की रात जीआरपी की पुरानी बैरक के एक कमरे में कुंडे से लटका मिला। गुरुवार को दिन में ड्यूटी करने के बाद प्रकाश बोहरा शाम को जीआरपी के पुराने बैरक में गए थे।
रात में जीआरपी के एएसआई कैलाश नाथ जब बैरक में फ्रेश होने गए तो उन्होंने प्रकाश सिंह बोहरा को पंखे के कुंडे में लटका देखा। उन्होंने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। जीआरपी के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया। कुंडे से शव निकालने के बाद उसे उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित करक दिया।
शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे स्वजन को सौंप दिया गया। टनकपुर पहुंचे मृतक के भाई गिरीश ने बताया कि प्रकाश 2020 में जीआरपी में भर्ती हुआ था। वह 31 दिसंबर को छुट्टी में घर आया था। वह तीन भाई बहनों में सबसे छोटा है। उसका एक साल का बेटा भी है। कोतवाल चेतन सिंह रावत ने बताया कि स्वजन की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर वाहन की चपेट में आने से शावक की मौत, जांच शुरू
Pages:
[1]