deltin33 Publish time 6 day(s) ago

जानिए... भागलपुर के प्रवीण कुमार को, जिन्हें पटना उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया है, कैसे मिली इतनी बड़ी जिम्मेदारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/Praveen-Kumar-from-Bhagalpur-has-become-a-judge-of-the-Patna-High-Court-1767946052799.jpg

पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश प्रवीण कुमार।



जागरण संवाददाता, भागलपुर। पटना हाईकोर्ट में गुरुवार को न्यायाधीश प्रवीण कुमार और रितेश कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश संगम कुमार साहू ने उपरोक्त दोनों न्यायाधीशों को शपथ दिलाई। न्यायाधीश प्रवीण कुमार भागलपुर के सिकंदरपुर के रहने वाले हैं। इन्होंने प्लस टू तक की पढ़ाई माउंट असीसि स्कूल से की थी। पिता अधिवक्ता कृष्ण मोहन पटना उच्च न्यायालय में वकालत करते हैं।

शपथ ग्रहण समारोह पटना हाई कोर्ट के शताब्दी भवन स्थित सेंटेनरी हाल में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण के साथ ही नियुक्ति की अधिसूचना एवं वारंट दोनों न्यायाधीशों को सौंपे गए। प्रवीण कुमार को पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बनाए जाने पर माउंट असीसि परिवार के फादर जोश चेक्कालकल, फादर जोसलेट, फादर जोश थेक्कल, फादर जाॅन कोच्चिचिरा, वर्तमान प्रिंसिपल फादर कुरियन ट्रिकोडनमलिल, फादर शिवी, अजय राय ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

अधिवक्ता समाज में भी प्रवीण कुमार की नियुक्ति को लेकर खुशी की लहर है। अधिवक्ता एन सहाय बेबी, ओम प्रकाश तिवारी, जयप्रकाश यादव व्यास, भोला कुमार मंडल, मुक्ति प्रसाद सिंह, नारायण पाठक, संदीप कुमार झा, मंजर आलम समेत कई अधिवक्ताओं ने बधाई दी है।
Pages: [1]
View full version: जानिए... भागलपुर के प्रवीण कुमार को, जिन्हें पटना उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया है, कैसे मिली इतनी बड़ी जिम्मेदारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com