Chikheang Publish time 6 day(s) ago

सतना में नशे में धुत युवकों का पुलिस पर हमला, पथराव से मचा हड़कंप; जान बचाकर पीछे हटी पुलिस टीम

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/satna-attack-on-police-team-2315-1767945641397.jpg

नशेड़ियों ने पुलिस पर किया पथराव (वीडियो ग्रैब)



डिजिटल डेस्क, जबलपुर। सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई। वार्ड क्रमांक-15 स्थित पानी टंकी और हनुमान नगर नई बस्ती क्षेत्र में नशे में धुत युवकों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। हालात ऐसे बने कि पांच से छह पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए पीछे हटना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, कोलगवां थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पानी टंकी के पास कुछ युवक शराब के नशे में गाली-गलौज कर हंगामा कर रहे हैं। सूचना पर दो पुलिसकर्मी बाइक से मौके पर पहुंचे और युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नशे में धुत युवकों ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी।
घेरकर किया हमला

स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने अतिरिक्त बल को बुलाया। पुलिस टीम के पहुंचते ही आरोपी युवक भागकर नई बस्ती की ओर चले गए। जब पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो बस्ती में पहले से मौजूद करीब एक दर्जन नशेड़ियों ने एकजुट होकर एक एएसआई और चार आरक्षकों को घेर लिया और अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- ‘जब थाने में पुलिस ही असुरक्षित, तो जनता की सुरक्षा कैसे?’, MP हाईकोर्ट की सख्त टिप्प्णी, पूर्व महापौर समेत अफसरों को नोटिस

अचानक हुए हमले से पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई और उन्हें जान बचाकर पीछे हटना पड़ा। गनीमत रही कि इस घटना में किसी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन खुलेआम पुलिस पर हुए हमले से क्षेत्र में दहशत फैल गई है और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Pages: [1]
View full version: सतना में नशे में धुत युवकों का पुलिस पर हमला, पथराव से मचा हड़कंप; जान बचाकर पीछे हटी पुलिस टीम

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com