deltin33 Publish time 6 day(s) ago

Viral Video: गाजियाबाद में तंदूरी रोटी पर थूकने का चौंकाने वाला वीडियो वायरल, रेस्टोरेंट का कर्मचारी जावेद गिरफ्तार

Viral Video: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में एक रेस्टोरेंट में तंदूरी रोटी पर थूकने का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद में गुरुवार (8 जनवरी) शाम को सड़क किनारे एक ढाबे में खाना बनाने वाले रसोइये को गिरफ्तार किया गया। सोशल मीडिया पर रसोइये का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह चपाती बनाने से पहले आटे पर थूकता नजर आ रहा है।



पुलिस ने बताया कि यह घटना मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ रोड पर वर्धमान पुरम पुलिस चौकी के पास सड़क किनारे स्थित एक ढाबे पर हुई। वीडियो सामने आने के बाद लोगों के मन में बाहर के खाने को लेकर डर और नफरत भर दी है। गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, कुछ ग्राहकों ने रसोइये को आटे और चपातियों पर थूकते हुए देखा।



फिर लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि रसोइये की पहचान मुरादनगर कस्बे के रहने वाले जावेद अंसारी के रूप में हुई है।




संबंधित खबरें
असदुद्दीन ओवैसी का आरोप, बोले- उमर खालिद और शरजील इमाम की \“लंबे समय तक\“ हिरासत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 1:25 PM
Odisha Court Threat: ओडिशा में कई अदालतों को मिले धमकी भरे ईमेल, बम स्क्वॉड और डॉग यूनिट किए गए तैनात अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 1:00 PM
I-PAC Raids Row: बंगाल के बाद अब दिल्ली में खेला! गृह मंत्रालय के बाहर TMC का प्रदर्शन, पुलिस ने 8 सांसदों को हिरासत में लिया अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 11:43 AM

असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (कविनगर) सूर्यबली मौर्य ने बताया कि \“चिकन पॉइंट\“ ढाबे का मालिक वसीम नामक व्यक्ति है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि घटना के समय मालिक दुकान पर मौजूद था या नहीं। एसीपी ने कहा कि पुलिस ढाबे के लाइसेंस की वैधता की भी जांच कर रही है।



अधिकारी ने कहा कि घटना में मालिक की भूमिका की भी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि ढाबे के मालिक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई के लिए मामले की रिपोर्ट खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य विभागों को भेज दी गई है।



कवि नगर के ACP सूर्यबली मौर्य ने बताया, “8 जनवरी, 2026 को मधुबन बापूधाम पुलिस स्टेशन के वर्धमानपुरम चौकी के सामने एक वीडियो आया, जिसमें एक दुकान का कर्मचारी कथित तौर पर रोटी बनाते समय थूकता हुआ दिख रहा था। वीडियो की जांच करने के बाद आरोप पहली नजर में सच लगे।“



अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अब जरूरी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि रेस्टोरेंट और ढाबों में थूककर रोटी बनाने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।




UP: जिला गाजियाबाद में एक बार फिर रोटी में थूकने का मामला आया सामने। रोटी पर थूक कर तंदूर में डालने का वीडियो वायरल। गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र में दुहाई के सड़क किनारे होटल का मामला। पुलिस को दी गई शिकायत। पुलिस मामले की जांच में जुटी। #Ghaziabad #UttarPradesh… pic.twitter.com/GCOQ8gfRbF — Ankit Kaushik {पत्रकार} (@ankitka96062636) January 9, 2026








कुछ महीने पहले गाजियाबाद के लोनी के टीला मोड़ स्थित एक होटल से भी ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था। इसमें कारीगर तंदूर पर रोटी बनाते हुए उस पर थूक रहा था। लोगों की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर यूपी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।



ये भी पढ़ें- Iran Protest: ईरान के 50 शहरों में भारी विरोध-प्रदर्शन! सड़कों पर दिखा लोगों का हुजूम, इंटरनेट ब्लैकआउट, टेलीफोन सेवाएं भी ठप, 45 की मौत
Pages: [1]
View full version: Viral Video: गाजियाबाद में तंदूरी रोटी पर थूकने का चौंकाने वाला वीडियो वायरल, रेस्टोरेंट का कर्मचारी जावेद गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com