LHC0088 Publish time 6 day(s) ago

Odisha Court Threat: ओडिशा में कई अदालतों को मिले धमकी भरे ईमेल, बम स्क्वॉड और डॉग यूनिट किए गए तैनात

Odisha Court Threat: शुक्रवार को राज्य भर के कई अदालती परिसर को धमकी भरा एक अज्ञात ईमेल मिलने के बाद कटक और ओडिशा के कई अन्य हिस्सों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मीडिया के अनुसार, डिप्टी कमिश्नर खिलारी ऋषिकेश ज्ञानदेव ने बताया कि सुरक्षा के लिए विशेष बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और अतिरिक्त सुरक्षा दल तैनात किए गए हैं।



उन्होंने ANI को बताया, “सुरक्षा की दृष्टि से एक संदेश प्राप्त हुआ है, और चूंकि यह एक संवेदनशील मामला है, इसलिए परिसर की पूरी तरह से जांच के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार मानक सुरक्षा अभ्यास किए जा रहे हैं।”



उन्होंने कहा, “सुरक्षा एजेंसियां ​​अभ्यास के हिस्से के रूप में निरीक्षण जारी रखे हुए हैं,“ और आगे कहा कि निरीक्षण चल रहे हैं और अधिकारियों द्वारा खतरे का आकलन किए जाने के कारण आगे के विवरणों की प्रतीक्षा की जा रही है।




संबंधित खबरें
असदुद्दीन ओवैसी का आरोप, बोले- उमर खालिद और शरजील इमाम की \“लंबे समय तक\“ हिरासत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 1:25 PM
Viral Video: गाजियाबाद में तंदूरी रोटी पर थूकने का चौंकाने वाला वीडियो वायरल, रेस्टोरेंट का कर्मचारी जावेद गिरफ्तार अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 12:58 PM
I-PAC Raids Row: बंगाल के बाद अब दिल्ली में खेला! गृह मंत्रालय के बाहर TMC का प्रदर्शन, पुलिस ने 8 सांसदों को हिरासत में लिया अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 11:43 AM

DGP ने दी जानकारी



DGP योगेश बहादुर खुराना ने बताया कि पुलिस ने कल प्राप्त गुमनाम धमकी भरे ईमेल का संज्ञान लिया है और गहन जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, “एहतियात के तौर पर सभी संबंधित स्थानों पर पुलिस जांच और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।“



ईमेल मिलते ही, निरीक्षण के लिए हाई कोर्ट और जिला न्यायालयों के परिसर से कर्मचारियों और अन्य लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया। इस धमकी से अदालतों में सतर्कता का माहौल बन गया और अधिवक्ताओं ने सुरक्षा संबंधी चिंताएं जताईं।



धमकी भरे ईमेल से कामकाज ठप



ANI से बात करते हुए, ओडिशा हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रफुल्ल कुमार साहू ने बताया कि धमकी भरे ईमेल के बाद कामकाज ठप हो गया है और उन्होंने आपात स्थिति में यातायात प्रबंधन को लेकर भी शिकायत की।



साहू ने कहा, “इससे बहुत परेशानी हो रही है। हमारा काम ठप्प हो गया है और जांच की कोई नई जानकारी नहीं है, क्योंकि यह एक गंभीर मामला है... अगर यहां बम है, तो यहां खड़ी गाड़ियों की भारी संख्या के कारण परिसर को खाली कराना मुश्किल हो सकता है, जिससे आपात स्थिति में आवागमन बेहद कठिन हो जाएगा। इसके अलावा, यहां यातायात नियंत्रण भी ठीक से काम नहीं कर रहा है। इसलिए, यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जानी चाहिए।“



यह भी पढ़ें: Ananda Bose Bomb Threat: बंगाल के राज्यपाल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट पर कोलकाता पुलिस
Pages: [1]
View full version: Odisha Court Threat: ओडिशा में कई अदालतों को मिले धमकी भरे ईमेल, बम स्क्वॉड और डॉग यूनिट किए गए तैनात

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com