चलती गाड़ी का गेट खोलकर पान मसाला थूकने के दौरान युवक गिरा, कार नाले के पुल से टकराई; 3 लोग घायल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/download-1767945020775.jpgप्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, जागरण पटहेरवा। कुशीनगर से पार्टी मनाकर बिहार के मीरगंज वापस जा रहा कार सवार युवक चलती गाड़ी से गेट खोल कर पान मसाला थूकने के दौरान सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
कार असंतुलित होकर नाले के पुल से टकरा गई तो कार सवार युवती समेत अन्य तीन लोग भी घायल हो गए। दुर्घटना पटहेरिया-समउर मार्ग पर हनुमान मंदिर के समीप गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुशीनगर की ओर से आ रही कार से जैसे ही पटहेरिया चौराहे से समउर की ओर बढ़ी कि असंतुलित होकर हाईवे के निर्माणाधीन नाले में टकरा गई। इसके बाद कार चालक मुकेश कुमार पटहेरिया-समउर मार्ग पर तेजी से वाहन लेकर भागने लगा।
इसी बीच हनुमान मंदिर के समीप कार में आगे बैठा मुकेश साहा पान मसाला थूकने के लिए चलती गाड़ी का जैसे ही फाटक खोला सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया। कार सवार उसके मित्र मिथिलेश कुमार, सोनी कुमारी बगल के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए।
प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल जाने की सलाह दी गई, लेकिन वे नहीं गए। सभी गोपालगंज के मीरगंज के बदरझिमी पुल के रहने वाले हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष हरेराम सिंह यादव ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें- कुशीनगर हादसा: गेंद निकालने के चक्कर में नाली के टैंक में गिरे दो मासूम, मौत से गांव में पसरा मातम
Pages:
[1]