cy520520 Publish time 6 day(s) ago

NIFT 2026: निफ्ट प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 13 जनवरी तक भर सकेंगे फार्म...पढ़ें अन्य अहम अपडेट

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/nift-1767939427618.jpg

निफ्ट प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तारीख बढ़ी



जागरण संवाददाता, पटना। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 13 जनवरी 2026 तक बिना किसी विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले यह तिथि जल्द समाप्त होने वाली थी, लेकिन छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निफ्ट प्रशासन ने इसमें विस्तार किया है।

जागरण संवाददाता के अनुसार, जिन उम्मीदवारों से किसी कारणवश निर्धारित तिथि तक आवेदन नहीं हो पाएगा, उन्हें भी एक और अवसर दिया गया है।

ऐसे अभ्यर्थी 14 जनवरी से 16 जनवरी 2026 के बीच विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, निफ्ट और परीक्षा एजेंसी की ओर से सलाह दी गई है कि छात्र अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि तकनीकी समस्या या अन्य कारणों से परेशानी न हो।

निफ्ट प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से कराई जाएगी। परीक्षा देशभर के 102 शहरों में आयोजित होगी, जिससे विभिन्न राज्यों के छात्रों को परीक्षा केंद्र चुनने में सहूलियत मिलेगी।

परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) और पेन-पेपर मोड, दोनों माध्यमों में किया जाएगा। अलग-अलग पाठ्यक्रमों के अनुसार परीक्षा का स्वरूप निर्धारित किया गया है।

निफ्ट देश का प्रमुख फैशन शिक्षा संस्थान है, जहां डिजाइन, फैशन टेक्नोलॉजी, फैशन मैनेजमेंट और संबंधित क्षेत्रों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं।

हर वर्ष बड़ी संख्या में विद्यार्थी निफ्ट में प्रवेश पाने के लिए इस परीक्षा में शामिल होते हैं। ऐसे में आवेदन तिथि बढ़ाए जाने से उन छात्रों को राहत मिलेगी, जो किसी कारण से अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निफ्ट प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.nic.in/niftee/
पर जाना होगा।

वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी विस्तृत अधिसूचना, पात्रता मानदंड, पाठ्यक्रमों की जानकारी, परीक्षा पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सभी विवरण देख सकते हैं।

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण भरने के साथ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

निफ्ट और एनटीए की ओर से अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें। साथ ही, आगे की सूचना जैसे एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि और परीक्षा से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
Pages: [1]
View full version: NIFT 2026: निफ्ट प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 13 जनवरी तक भर सकेंगे फार्म...पढ़ें अन्य अहम अपडेट

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com