शादी समारोह में खुलेआम हर्ष फायरिंग, वायरल वीडियो से हड़कंप; पुलिस जांच में जुटी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/munger-1767938213666.jpgसौजन्य सोशल मीडिया
जागरण संवाददाता, मुंगेर। जिले के असरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव में गुरुवार की रात एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि फायरिंग का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, दैनिक जागरण इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो में दो युवक खुलेआम हथियार के साथ नजर आ रहे हैं। आरोप है कि फायरिंग करने वाले युवक की पहचान मु. तनवीर और उसके भाई मु. राजू के रूप में की जा रही है।
भाई की बारात में कर रहे थे फायरिंग
बताया जाता है कि दोनों भाई बारात में शामिल थे और इसी दौरान एक युवक पिस्टल की मैगजीन में गोली भरता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा युवक लगातार फायरिंग करता नजर आ रहा है। शादी जैसे पवित्र और सामाजिक कार्यक्रम में इस तरह की लापरवाही पूर्ण हरकत से ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, उक्त युवकों पर अवैध हथियार रखने और आर्म्स बनाने के अवैध धंधे से जुड़े होने की भी चर्चा है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है।
कानून-व्यवस्था पर सवाल
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं और किसी बड़ी अनहोनी को भी न्योता दे सकती हैं। इस संबंध में असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राय ने बताया कि वायरल वीडियो की गंभीरता से जांच की जा रही है। वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और तथ्यों की पुष्टि के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार रखने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शादी-विवाह या किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में हथियारों का प्रदर्शन न करें और कानून का पालन करें, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
Pages:
[1]