deltin33 Publish time 6 day(s) ago

भू-माफिया ने मिट्टी भरकर बेच डाली सरकारी जमीन, डीएम ने दिए जांच और सख्त कार्रवाई के आदेश

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/sarkari-zameen-1767937614764.jpg

भू-माफिया ने मिट्टी भरकर बेच डाली सरकारी जमीन



जागरण संवाददाता, पटना। खाजेकला की नवाब बहादुर रोड, नई सड़क निवासी पप्पू चौधरी ने डीएम के सामने जमीन की लिखा-पढ़ी में हो रही धांधली उजागर की। उन्होंने बताया कि स्थानीय भू माफिया ने सरकारी जमीन व नल की जगह तक को मिट्टी से भरकर बेच दिया।

इस तरह का मामला देख डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने तत्काल पटना सिटी के अनुमंडल पदाधिकारी को जांच कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। गुरुवार को समाहरणालय में आयोजित जिला जनता दरबार में सुनवाई के क्रम में यह मामला सामने आया।

डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने 70 नागरिकों की समस्याएं सुन, उनमें से कई को मौके पर ही निष्पादित किया। शेष मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र एवं विधिसम्मत कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया।
कोर्ट आदेश के अनुपालन में भी लापरवाही

जनता दरबार में आए 70 फरियादियों में से अधिसंख्य मामले भूमि संबंधी थे। डीएम ने सरकारी समेत सभी भूमि विवादों के तत्काल निष्पादन व दोषियों पर कार्रवाई के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता व अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया।

संबंधित लोगों ने बताया कि भू-माफिया फर्जी कागजातों से सरकारी-निजी जमीन को अपना बताकर जिस प्रकार से भोले-भाले लोगों को बेचकर ठग रहे हैं, उससे पूरे सिस्टम पर सवाल खड़ा होता है। जांच होने पर इसमें राजस्वकर्मी, अंचल अमीन, अंचल अधिकारी, नगर निगम के राजस्व निरीक्षक, नगर निगम के जूनियर इंजीनियर, वार्ड स्तर के कर्मी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, कार्यालय के लिपिक, निबंधन कार्यालय के डीड राइटर, सब रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मी आदि पर जिम्मेदारी तय की जा सकती है।

मामला सच पाए जाने पर भू-माफिया, दलाल और सहयोगी कर्मियों पर धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र व सरकारी संपत्ति हड़पने की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सकती है। आनलाइन जमाबंदी अपडेट में देरी, पुराने डेटा व नए नक्शे में विसंगति, एक जमीन की दो-दो जमाबंदी आदि से ऐसे मामले आसानी से घटित हो रहे हैं।
दूसरे की जमीन पर निर्माण तो कहीं पैतृक भूमि बेचने पर रोक

बिहटा के गोखुलपुर कोर्हर निवासी संतोष कुमार ने खाता, सर्वे प्लाट के एराजी में छेड़छाड़ की शिकायत की। डीएम ने दानापुर भूमि सुधार उप समाहर्ता को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।

फतुहा में वरूणा के नसीरपुर बलवा निवासी सरविंद सिंह ने पैतृक भूमि बिक्री पर रोक लगाने की शिकायत की। डीएम ने अंचल अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया।

बिहटा में नेउरा के पांडेपुर निवासी राम प्रवेश शर्मा ने भूमि पर अवैध रूप से दखल कर निर्माण कराने की शिकायत की। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए डीएम ने सीओ को त्वरित कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट देने को कहा।
Pages: [1]
View full version: भू-माफिया ने मिट्टी भरकर बेच डाली सरकारी जमीन, डीएम ने दिए जांच और सख्त कार्रवाई के आदेश

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com