deltin33 Publish time 6 day(s) ago

बिहार में उन्नत इलाज का मील का पत्थर, IGIMS में मलद्वार ट्यूमर का पहला सफल एंडोस्कोपिक रिमूवल

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/igims-1767936744719.jpg

IGIMS में मलद्वार ट्यूमर का पहला सफल एंडोस्कोपिक रिमूवल



जागरण संवाददाता, पटना। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में डॉक्टरों ने 45 वर्षीय मरीज के मलद्वार के ट्यूमर को एंडोस्कोपी तकनीक से निकालकर उसे कैंसर होने से बचा लिया। गैस्ट्रो मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रो. राहुल कुमार व उनकी टीम ने एंडोस्कोपिक म्यूकोसल रिसेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया।

चिकित्साधीक्षक डॉ. मनीष मंडल व उपनिदेशक डॉ. विभूति प्रसन्न सिन्हा ने बताया कि मरीज पेट व मलाशय में दर्द की शिकायत लेकर गैस्ट्रो सर्जरी के डॉ. राकेश कुमार की ओपीडी में आए थे। जांच में उनके मलद्वार में ट्यूमर पाया गया, जो भविष्य में कैंसर में बदल सकता था।
चिकित्सा क्षेत्र में अहम उपलब्धि

इसके बाद गैस्ट्रो मेडिसिन के डॉ. राहुल की टीम ने एंडोस्कोपिक तकनीक से मलद्वार में पाए गए ट्यूमर को बिना बड़ी सर्जरी के जड़ से निकालकर चिकित्सा क्षेत्र में एक अहम उपलब्धि हासिल की है। आईजीआईएमएस में मलद्वार के ट्यूमर का यह पहला सफल एंडोस्कोपिक उपचार है।

गैस्ट्रो सर्जरी ओपीडी में आए मरीज की जब डॉ. राकेश कुमार ने हिस्टोपैथोलॉजी कराई तो रिपोर्ट में ट्यूब्युलर एडेनोमा विद लो-ग्रेड डिस्प्लेसिया की पुष्टि हुई। यह आगे चलकर कैंसर बन सकता था।
एंडोस्कोपी के माध्यम से ट्यूमर को निकाला

एमआरआई जांच में भी यह स्पष्ट हुआ कि ट्यूमर मस्क्युलैरिस म्यूकोसा तक ही सीमित है और गहराई में फैलाव नहीं हुआ है। इसके बाद मरीज को एंडोस्कोपी यूनिट में रेफर किया गया, जहां डॉ. राहुल कुमार ने एंडोस्कोपी के माध्यम से ट्यूमर को पूरी तरह निकाल दिया।

इस सफलता पर संस्थान के निदेशक डॉ. बिंदे कुमार ने इसे आइजीआइएमएस के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने डॉ. राहुल कुमार व उनकी टीम के समर्पण की सराहना की। यह उपलब्धि प्रदेश में उन्नत व कम जोखिम वाले इलाज की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
Pages: [1]
View full version: बिहार में उन्नत इलाज का मील का पत्थर, IGIMS में मलद्वार ट्यूमर का पहला सफल एंडोस्कोपिक रिमूवल

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com