LHC0088 Publish time 6 day(s) ago

यूपी के इस जिले में बनेगा वेंडिंग जोन, पटरी दुकानदारों को मिलेगा व्यवस्थित स्थान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/08SIT_17_08012026_445-1767936658817-1767937000894.jpg



चंद्र किशोर पांडेय, सीतापुर। हाईवे किनारे फुटपाथ पर दुकानों के चलते लगने से जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नगर पंचायत की ओर से वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है। 22 लाख रुपये से बनने वाले वेंडिंग जोन में पटरी दुकानदारों को स्थल आवंटित किया जाएगा।

निर्धारित स्थल पर वह अपनी दुकान, गुमटी आदि लगा सकेंगे। इसके अतिरिक्त अगर कहीं भी कोई दुकान लगाते हुए मिला तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई भी की जाएगी। यह व्यवस्था जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने लागू की है।

सिधौली नगर पंचायत में जाम एक बड़ी समस्या है। यहां स्थानीय, आसपास के कस्बे बिसवां, मिश्रिख के साथ-साथ लखनऊ व शाहजहांपुर की ओर से दिनभर में अनेक वाहनों का आवागमन लगा रहता है। यहां हर पांच मिनट पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं।

इसका सबसे प्रमुख कारण बेतरतीब तरीके से संचालित हो रहे ई-रिक्शा व फुटपाथ पर लगने वाली दुकानें हैं। ई-रिक्शा के व्यवस्थित संचालन के लिए नगर पंचायत ने क्यूआर कोड के साथ रूट का निर्धारण कर दिया है। अब वेंडिंग जोन में पटरी दुकानदारों, ठेलों, गुमटियों को भी व्यवस्थित किया जाएगा।

सुरक्षित बना जा रहा वेंडिंग जोन

कस्बे के सिधौली-मिश्रिख मार्ग पर बनने वाले वेंडिंग जोन में टिनशेड युक्त दुकानें बनाई जा रही हैं। इनमें ही दुकानदार अपने सामानों की बिक्री कर सकेंगे। यहां दुकानदारों व ग्राहकों को भी राहत रहेगी। क्योंकि यह धूल, धूप, बारिश से पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।

साथ ही वाहनों के भी खड़े करने की व्यवस्था रहेगी। पहले चरण में एक स्थान पर वेंडिंग जोन बनाया गया है। इसके बाद रेलवे स्टेशन के निकट खाली पड़ी जगह को भी नगर पंचायत ने आवंटित किए जाने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है।

पंजीकृत दुकानदारों को पहले दी जाएगी जगह

वेंडिंग जोन में सबसे पहले पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा लोन आदि लेने वाले पंजीकृत दुकानदारों को जगह दी जाएगी। इसके बाद अन्य पटरी दुकानदारों, ठेला गुमटी दुकानदारों को भी आवंटन किया जाएगा। इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर वेंडिंग जोन बढ़ाए भी जा सकते हैं। सभी दुकानदारों से नगर पंचायत की ओर से निर्धारित शुल्क भी लिया जाएगा।


कस्बे में जाम एक बड़ी समस्या है। इससे निजात दिलाने के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। इससे कस्बे को जाम से मुक्ति के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों व पटरी दुकानदारों को भी सुविधा रहेगी।

-रेणुका यादव, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत-सिधौली


फैक्ट फाइल

[*]01 वेडिंग जोन की जगह की गई निर्धारत
[*]03 अन्य वेंडिंग जाेन बनाने के लिए तलाशी जा रही जगह
[*]20 दुकानें बनाई जाएंगी वेंडिंग जोन में
[*]01 हजार पंजीकृत हैं पटरी दुकानदार
Pages: [1]
View full version: यूपी के इस जिले में बनेगा वेंडिंग जोन, पटरी दुकानदारों को मिलेगा व्यवस्थित स्थान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com