इंदौर में तेज रफ्तार कार ट्रक से भिड़ी, एमपी के पूर्व गृहमंत्री की बेटी समेत तीन लोगों की मौत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/Donald-Trump-on-Venezuela-(5)-1767934251686.jpgएमपी के पूर्व गृहमंत्री की बेटी की सड़क हादसे में मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंदौर में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर ट्रक से हो गई। इस दुर्घटना में मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।
रालामंडल इलाके में हुए इस हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार है। इस हादसे में कार में सवार एक और लड़की थी, जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा आज शुक्रवार 9 जनवरी सुबह सवा पांच बजे के करीब हुआ, जब कार सवार युवक-युवतियां पार्टी करके लौट रहे थे।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/09/template/image/Donald-Trump-on-Venezuela-(6)-1767934628413.jpg
इंदौर में भीषण सड़क हादसा
इंदौर में हुए इस हादसे में मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन समेत प्रखर कासलीवाल और मान संधु नाम के दो और शख्स की भी मौत हुई है। इस हादसे में अनुष्का राठी नामक युवती घायल हैं। दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
शोक में डूबा बाला बच्चन का परिवार
रालामंडल इलाके में हुए इस हादसे की सूचना मिलने के साथ ही एमपी के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन और उनकी पत्नी सहित पूरा परिवार शव गृह पहुंच गया। प्रेरणा बच्चन की मौत की खबर से पूरे परिवार को गहरा सदमा लगा है। वहीं प्रेरणा की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम रूम के बाहर से पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की तस्वीर में देखा जा सकता है।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/09/template/image/Donald-Trump-on-Venezuela-(7)-1767935463435.jpg
यह भी पढ़ें- भोपाल में गोमांस तस्करी का खुलासा : नगर निगम का PPP स्लॉटर हाउस सील, पकड़ा था 26 टन मांस से भरा ट्रक
यह भी पढ़ें- MP के बांधवगढ़ रिजर्व में बाघों पर संकट... बफर जोन के कुएं में मिला बाघ का सड़ा-गला शव, एक दिन पहले मादा शावक मृत मिली थी, मचा हड़कंप
Pages:
[1]