deltin33 Publish time 6 day(s) ago

2010 से पहले नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी में केंद्र ने राज्यों से मांगा ब्योरा, 16 जनवरी तक भेजनी होगी जानकारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/sarkari-teacher-1767932943952.jpg



राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट के एक सितंबर 2025 के फैसले के बाद 2010 से पहले नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) लागू होने के मामले में शिक्षकों को राहत मिल सकती है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के विद्यालय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्य सरकार से ऐसे सभी शिक्षकों का विस्तृत और सटीक ब्योरा मांगा है, जो इस फैसले से प्रभावित हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश में ऐसे करीब 1.86 लाख शिक्षक हैं जो टीईटी उत्तीर्ण नहीं है।

केंद्र सरकार ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बड़ी संख्या में शिक्षकों, शिक्षक संगठनों और जनप्रतिनिधियों की ओर से अभ्यावेदन मिले हैं। इनमें चिंता जताई गई है कि सेवा के अंतिम चरण में पहुंचे शिक्षकों के लिए टीईटी जैसी परीक्षा पास करना बेहद कठिन है और इससे उन्हें मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है।

इसी को देखते हुए राज्यों से कहा गया है कि वह 2010 से पहले नियुक्त शिक्षकों की संख्या, उनकी वर्तमान सेवा स्थिति और फैसले से पड़ने वाले संभावित प्रभावों का पूरा विवरण भेजे।

इसके साथ ही केंद्र ने यह भी पूछा है कि ऐसे शिक्षकों को राहत देने के लिए कानूनी या नीतिगत स्तर पर क्या विकल्प हो सकते हैं, इस पर राज्य सरकार अपनी स्पष्ट राय दे।

मंत्रालय ने यह भी याद दिलाया है कि शिक्षक भर्ती से जुड़े सभी नियम राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के तय मानकों के अनुरूप होने चाहिए। सभी जानकारियां 16 जनवरी तक अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि यह कदम शिक्षकों के लंबे संघर्ष की बड़ी उपलब्धि है। संगठन ने ज्ञापन, हस्ताक्षर अभियान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मुलाकात और दिल्ली में धरना-प्रदर्शन के जरिये शिक्षकों की आवाज उठाई।

साथ ही सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका भी दायर की गई। केंद्र का यह कदम संकेत देता है कि आने वाले समय में शिक्षकों के हित में सकारात्मक फैसला हो सकता है।
Pages: [1]
View full version: 2010 से पहले नियुक्त शिक्षकों पर टीईटी में केंद्र ने राज्यों से मांगा ब्योरा, 16 जनवरी तक भेजनी होगी जानकारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com