cy520520 Publish time 6 day(s) ago

नेतरहाट रोड पर ट्रक ने सामने से बाइक में मारी टक्कर, युवक का पैर कटा, दूसरा भी गंभीर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/accident-1767932122186.jpg

नेतरहाट रोड दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।



संवाद सूत्र, बिशुनपुर (गुमला)। थाना क्षेत्र अंतर्गत नेतरहाट रोड स्थित मिडिल स्कूल के समीप गुरुवार की रात्रि एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा उस समय हुआ जब एक अज्ञात बाक्साइट लदे ट्रक ने तेज रफ्तार में सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े।
युवक का पैर कटा, दूसरा भी गंभीर रूप से घायल

इस हादसे में बिशुनपुर बाजार टाड़ निवासी रोशन तिर्की (21 वर्ष) को अत्यंत गंभीर चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोशन का दायां पैर घटनास्थल पर ही दो टुकड़ों में कट गया।

वहीं बाइक पर पीछे बैठे सियार टोली निवासी चोटे उरांव (20 वर्ष) को भी सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। दोनों की हालत देख मौके पर मौजूद लोग सहम गए।
ट्रक चालक वाहन लेकर फरार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर मारने के बाद बाक्साइट ट्रक का चालक बिना रुके वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों की मदद की और तुरंत पुलिस व जनप्रतिनिधियों को सूचना दी।
एंबुलेंस नहीं पहुंची, निजी वाहन से इलाज

घटना की सूचना के बाद 108 एंबुलेंस को बुलाया गया, लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी। मजबूरी में स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर पहुंचाया।

वहां प्राथमिक उपचार के बाद रोशन तिर्की की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल, गुमला रेफर कर दिया गया।
पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।
Pages: [1]
View full version: नेतरहाट रोड पर ट्रक ने सामने से बाइक में मारी टक्कर, युवक का पैर कटा, दूसरा भी गंभीर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com