Meerut Murder News: तेज गाना बजाने के विवाद में युवक की ईंट से पीट-पीटकर हत्या! फिर इंजन ऑयल डालकर शव को किया आग के हवाले, आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार
Meerut Murder News: मुंबई से लौट रहे 25 वर्षीय वेडिंग कैटरर की मेरठ में तेज म्यूजिक को लेकर हुए विवाद के बाद एक किशोर ऑटो चालक ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके शव को आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक, 16 वर्षीय चालक ने रोहित कुमार पर ईंटों से हमला किया और उसकी पहचान छिपाने के प्रयास में इंजन ऑयल डालकर उसके शव को आग लगा दी।मंगलवार सुबह सरधना इलाके में एक स्कूल के पास सुरक्षा गार्ड ने शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। आरोपी को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया और उसे किशोर सुधार गृह भेज दिया गया।
मुजफ्फरनगर निवासी रोहित, जो मुंबई में कैटरिंग का काम करता था, अपनी मौसी से मिलने मेरठ आया था और इसी दौरान वह एक ऑटो में बैठा।
संबंधित खबरें
बंगाल के राज्यपाल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट पर कोलकाता पुलिस अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 8:44 AM
Delhi AQI Today: दिल्ली की हवा हुई और जहरीली, AQI 318 के पार, 24 इलाकों में हालात बेहद खराब अपडेटेड Jan 09, 2026 पर 7:32 AM
ED रेड के खिलाफ सड़क पर उतरी TMC, बंगाल के कई जिलों में हुआ विरोध अपडेटेड Jan 08, 2026 पर 11:32 PM
तेज म्यूजिक के चलते हुआ विवाद
पुलिस ने बताया कि रोहित द्वारा ऑटो में बज रहे तेज म्यूजिक पर आपत्ति जताने के बाद दोनों के बीच बहस छिड़ गई। यह कहासुनी अन्य यात्रियों के सामने हुई और देखते ही देखते बढ़ गई।
जांचकर्ताओं के अनुसार, चालक एक सुनसान इलाके की ओर गाड़ी चलाता रहा और फिर उसे रोक दिया। पुलिस ने बताया कि उसने सड़क किनारे से ईंटें उठाईं और रोहित के सिर पर बार-बार वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद वह शव को स्कूल परिसर की दीवार के पास झाड़ियों में घसीटकर ले गया, उस पर इंजन का तेल डाला और आग लगा दी, फिर फरार हो गया।
एक स्कूल के सुरक्षा गार्ड ने आग की लपटें देखीं और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
अधिकारी ने दी जानकारी
मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया, “आरोपी सबूत मिटाना और पहचान छिपाना चाहता था, लेकिन आग से शव पूरी तरह नहीं जला था।” उन्होंने आगे कहा, “पहचान के लिए पर्याप्त अवशेष थे और पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।“
यह भी पढ़ें: मिट्टी के नीचे छुपा था जुर्म, 10 महीने बाद जमीन से निकला कंकाल!सामने आई रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी
Pages:
[1]