ग्रेटर नोएडा में दूषित पानी की हकीकत जांचने सड़क पर उतरे एसईओ, डेल्टा एक सेक्टर में किया निरीक्षण
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/Noida-Khabar-Update-(35)-1767922111667.jpgप्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह बृहस्पतिवार को खुद डेल्टा एक सेक्टर पहुंचे।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। इंदौर के बाद ग्रेटर नोएडा के डेल्टा एक सेक्टर में दूषित जल की आपूर्ति से लोगों के बीमार पड़ने की घटना ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की सुस्ती को तोड़ दिया है।
प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह बृहस्पतिवार को खुद डेल्टा एक सेक्टर पहुंचे और लोगों से जलापूर्ति को लेकर पूछताछ की। आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से भी मिलकर एसीईओ ने जानकारी ली। प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायत करने वालों के घरों से नमूना लेकर बुधवार को जांच के लिए लैब भेजा था।
दो जगहों पर पाइपलाइन में लीकेज और कनेक्शन में दिक्कत मिली। इसे बुधवार को ही दुरुस्त कर दिया गया था। प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में दूषित जलापूर्ति होने पर वरिष्ठ प्रबंधक जल (9205691408) और प्रबंधक जल (8937024017) के मोबाइल नंबरों पर सूचना देने की अपील की है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने भी ग्रेटर नोएडा में सभी जगहों से पानी की रैंडम जांच जल्द कराने के निर्देश दे दिए हैं। जल विभाग सभी जगहों से पानी की रैंडम जांच कराने की तैयारी कर रहा है।
जिन जगहों पर प्राधिकरण सप्लाई करता है वहां पानी की जांच प्राधिकरण खुद कराएगा। बिल्डर्स सोसायटियों व आवासीय समितियों में प्रबंधन समिति यानि बिल्डर या एओए को जांच करानी होगी। जांच रिपोर्ट प्राधिकरण के जल विभाग में जमा करानी होगी। औद्योगिक, व्यावसायिक, आइटी, संस्थागत क्षेत्र में भी जांच कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।
Pages:
[1]