फरीदाबाद में फर्जी कॉल सेंटर के जरिये की जा रही थी ठगी, पुलिस ने भंडाफोड़ कर 4 आरोपितों को किया गिरफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/Faridabad-News-Update-1767919988296.jpgफर्जी कॉल सेंटर के जरिये ठगी करने के आरोपित पुलिस की गिरफ्त में। सौ. पुलिस पीआरओ
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। द्वारका दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर के जरिये औद्योगिक नगरी के लाेगों से साइबर ठगी की जा रही थी। साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस इसका भंडाफोड़ करते हुए दो कॉलर सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई साइबर ठगी के एक मामले की जांच करते हुए की है।
भगत सिंह कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 नवंबर 2025 को उसके पास एक अनजान मोबाइल नंबर से काल आई थी। कॉल करने वाले ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात कहकर एक लिंक भेजा।
इसमें शिकायतकर्ता ने अपनी क्रेडिट कार्ड की डिटेल भर दी। इसके बाद शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से 18 हजार रुपये कट गए। इस मामले की जांच करते हुए साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने नई दिल्ली के निवासी आकाश, तरंग और सूरज को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में पता चला कि आकाश फर्जी कॉल सेंटर का मालिक है। सेक्टर-19 द्वारका में फ्लैट किराये पर लेकर वह काल सेंटर चला रहा था। आरोपित तरंग उसे फर्जी पते पर खरीदी गई सिम व डाटा उपलब्ध करवाता था, सूरज व सिद्धांत कालर का काम करते थे।
तरंग व आकाश 12वीं, सूरज 11वीं व सिद्धांत बीकाम पास है। पुलिस ने आकाश, तरंग व सिद्धांत को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं सूरज को जेल भेज दिया है।
पहले भी दिल्ली से पकड़ा गया था फर्जी कॉल सेंटर
इससे पहले 20 दिसंबर 2025 को भी साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने दिल्ली के मोती नगर से ऐसे ही एक कॉल सेंटर को पकड़ा था। इस मामले में अनूप डडवाल, योगेश्वरी, विजया, साहिन, शशी, आशा व मीनाक्षी को गिरफ्तार किया गया था।
अनूप इस कॉल सेंटर का संचालक था और वह मेरठ में रहता था। आरोपित अनूप डडवाल ने दिल्ली के मोती नगर में 2021 से एक किराए के फ्लैट में फर्जी कॉल सेंटर खोल रखा था। ये लोग क्रेडिट कार्ड पर अनिवार्य सर्विस न लेने पर पैसे कटने का डर दिखाकर ठगी करते थे।
Pages:
[1]