LHC0088 Publish time 7 day(s) ago

IRCTC : आज से भागलपुर–हंसडीहा के बीच पैसेंजर ट्रेन रहेगी रद, भारतीय रेलवे ने लिया निर्णय, जानिए वजह

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/09/article/image/IRCTC-Indian-Railways-A-traffic-block-1767899340626.jpg



जागरण संवाददाता, भागलपुर। हंसडीहा-भागलपुर के बीच चलने वाली एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को रद कर दिया गया है। रेलवे द्वारा रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्य के तहत गर्डर लान्चिंग का कार्य किया जाएगा। इसके लिए मालदा रेल मंडल के भागलपुर–टिकानी सिंगल लाइन सेक्शन 9 जनवरी को दोपहर 12.50 बजे से 3.50 बजे तक तीन घंटे का ब्लाक रहेगा। वहीं 10 और 11 जनवरी 2026 को दोपहर 1.15 बजे से 3.45 बजे तक ढाई घंटे का ट्रैफिक व पावर ब्लाक लिया जाएगा। जिसके कारण 73444/73443 भागलपुर– हंसडीहा– भागलपुर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन 9, 10 और 11 जनवरी 2026 को रद रहेगी। वहीं रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह ब्लाक अप हावड़ा–जमालपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (22309) के गुजरने के बाद लिया जाएगा, ताकि लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन पर कम से कम असर पड़े।


3 घंटे देरी से पहुंची विक्रमशिला एक्सप्रेस जिले में बढ़ती ठंड और घने कोहरे के बीच गुरुवार को कई प्रमुख ट्रेनों के संचालन में विलंब देखा गया। विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने नियत समय से लगभग 3 घंटे लेट पहुंची, जिससे यात्रियों को बड़ी असुविधा हुई। इसी कारण दोपहर 2:55 बजे खुलने वाली अजमेर एक्सप्रेस भी शाम 4:15 बजे रवाना हुई। यह ट्रेन पहले हमसफर बनाकर गोड्डा तक जाती थी, लेकिन लेट होने के कारण इसे पुनः शेड्यूल किया गया। राजधानी एक्सप्रेस भी लगभग डेढ़ घंटे की देरी से भागलपुर पहुंची। मौसम के कारण रेलवे यातायात प्रभावित रहा, यात्रियों को धैर्य बनाए रखने की अपील की गई।   
यात्रियों को होती है परेशानी रेल गाड़ियों के विलंब से आने-जाने और कई ट्रेनों के रद हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। रेलवे स्टेशन पर भीड़ रहती है। लोग ट्रेनों का इंतजार करते रहते हैं। साथ ही इन यात्रियों को ठंड में काफी परेशानी हो रही है। इसके अलावा दूर जाने वाले यात्रियों व मरीजों को तो ज्यादा ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Pages: [1]
View full version: IRCTC : आज से भागलपुर–हंसडीहा के बीच पैसेंजर ट्रेन रहेगी रद, भारतीय रेलवे ने लिया निर्णय, जानिए वजह

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com