Chikheang Publish time 2026-1-8 22:56:50

दिल्ली के इस इलाके में हर महीने मिल रहे शव, पुलिस के लिए चुनौती; कहां से आती हैं ये लाशें?

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/died-1767894455957.jpg

दिल्ली के हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास मुनक नहर से हर महीने तीन-चार शव बरामद होते हैं।



शमसे आलम, आउटर दिल्ली। हैदरपुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास, मुनक नहर से हर महीने तीन से चार लाशें बरामद होती हैं, जो दिल्ली के लोगों की प्यास बुझाती है। ये लाशें अक्सर ऐसी हालत में मिलती हैं कि पहचान करना मुश्किल हो जाता है। इन मामलों को सुलझाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

दिल्ली पुलिस के डेटा के अनुसार, 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2025 के बीच हैदरपुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से 39 लाशें बरामद हुईं। इनमें से 25 लाशों की पहचान हो चुकी है। पुलिस बाकी लाशों की पहचान करने में लगी है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ज्यादातर मृतकों के पास पहचान के कोई दस्तावेज़ नहीं होते हैं। पुलिस को लाशों की पहचान करने में काफी मुश्किल होती है। रोहिणी जिले के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, राजीव रंजन ने कहा कि नहर में डूबने से हुई मौत के मामलों में पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं करती है।

हालांकि, अगर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किसी गड़बड़ी का कोई सबूत मिलता है, तो पुलिस केस दर्ज करती है। इस साल, किसी भी मौत के संबंध में कोई संदिग्ध हालात सामने नहीं आए हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कई मामलों में, वे विसरा रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद ही पुलिस कार्रवाई करेगी।
ये लाशें कहां से आती हैं?

हरियाणा के करनाल से निकलने वाली यह 102 किलोमीटर लंबी नहर, दिल्ली में हैदरपुर वॉटर प्लांट तक पहुँचने से पहले दो हिस्सों से गुजरती है, एक सीमेंटेड और दूसरा बिना लाइनिंग वाला। रास्ते में कोई सुरक्षा, रोकथाम या निगरानी नहीं है। नतीजतन, हरियाणा या दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में नहर में फेंकी गई लाशें आखिरकार यहीं पहुँच जाती हैं।
अपराधी सबूत मिटाने के लिए करता है ये काम

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद लाशों को ठिकाने लगाने से लेकर सबूत, हथियार और गाड़ियाँ भी इस नहर में फेंक दी जाती हैं। हर महीने ऐसे तीन से चार मामले सामने आते हैं जहाँ लाशें मिलती हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमारे पुलिसकर्मी पीड़ितों की पहचान करने, उनके परिवारों को खोजने, मौत का कारण पता लगाने, हत्यारों को गिरफ्तार करने और यहाँ तक कि अंतिम संस्कार करने की भी ज़िम्मेदारी लेते हैं। हालांकि, कई मामलों में, लाश की पहचान नहीं हो पाती है।

मृतक की पहचान बहुत जरूरी है। रोहिणी जिले के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस राजीव रंजन ने कहा कि हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में शव मिलने के बाद, पुलिस के लिए उसकी पहचान करना बहुत ज़रूरी है। शव मिलने के बाद, पुलिस उसे 72 घंटे के लिए मुर्दाघर में रखती है।

इस दौरान, पुलिस अखबार में विज्ञापन देती है और मृतक की पहचान के लिए दिल्ली पुलिस के ZIPNET पर भी उसकी तस्वीर पोस्ट करती है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस साल मिले ज़्यादातर शव नहर में डूबने के मामले थे। हालांकि, इन शवों की विसरा रिपोर्ट का अभी भी इंतज़ार है।
Pages: [1]
View full version: दिल्ली के इस इलाके में हर महीने मिल रहे शव, पुलिस के लिए चुनौती; कहां से आती हैं ये लाशें?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com