Chikheang Publish time 2026-1-8 22:56:37

बंद घरों को निशाना बनाते थे कारपेंटर, जम्मू-कश्मीर के दो आरोपित गिरफ्तार; 18 लाख रुपये के गहने बरामद

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Chor-1767893345180.jpg

सांकेतिक तस्वीर।



जागरण संवाददाता, देहरादून : बंद घरों को निशाना बनाने वाले जम्मू-कश्मीर के दो आरोपितों को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चोरी के 18 लाख रुपये के गहने बरामद हुए हैं। गिरफ्तार एक आरोपित पौड़ी गढ़वाल जिले का हिस्ट्रीशीटर है। दोनों कारपेंटर (लकड़ी चिरान) का काम करते हैं। जगह-जगह घूमकर पहले घरों की रेकी करते हैं और फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपितों के विरुद्ध पौड़ी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि छह जनवरी चंद्रनगर निवासी गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने शहर कोतवाली में तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर के ताले तोड़कर लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिए। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आसपास एवं आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से संदिग्धों की जानकारी जुटाई।

एसएसपी ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने मद्रासी कालोनी के निकट रेलवे लाइन के पास से दो आरोपितों जावेद अहमद उर्फ मेराजुद्दीन और फरीद दोनों निवासी ग्राम जुडेगा तहसील गुंडोग जिला डोडा, जम्मू कश्मीर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से घटना में चोरी किए गए गहने व कुछ औजार बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह कारपेंटर हैं। लकड़ी चिरान के बहाने अलग-अलग राज्यों मे घूमते हुए बंद घरों को चिह्नित कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

आरोपितों ने बताया कि वह पूर्व में टिहरी, चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और देहरादून के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आरोपित जावेद जनपद पौड़ी का गैंगस्टर है, जिसके विरुद्ध विभिन्न राज्यों में 11 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपितों ने डेढ़ माह पूर्व शहर कोतवाली क्षेत्र में भी एक अन्य चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया, जिसमें माल बरामदगी के लिए उनका पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- धनबाद में डॉक्टर के घर चोरी, सीसीटीवी में दिखे दो बच्चे, पुलिस कर रही जांच

यह भी पढ़ें- \“दस्तावेज चोरी हो गए\“, I-PAC चीफ के परिवार ने जांच एजेंसी ED पर लगाया बड़ा आरोप

यह भी पढ़ें- पुलिस पेट्रोलिंग के बावजूद मोहनपुर चौक पर दो चाय दुकानों से चोरी, स्थानीय लोगों में आक्रोश
Pages: [1]
View full version: बंद घरों को निशाना बनाते थे कारपेंटर, जम्मू-कश्मीर के दो आरोपित गिरफ्तार; 18 लाख रुपये के गहने बरामद

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com