deltin33 Publish time 2026-1-8 22:26:48

National Boxing Championship: मीनाक्षी हुड्डा, निकहत जरीन और हितेश सेमीफाइनल में पहुंचे

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Nikhat-Zareen-(1)-1767892692760.jpg

एकतरफा मुकाबले में जीतीं निकहत।



जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : विश्व चैंपियन मीनाक्षी हुड्डा, निकहत जरीन व हितेश गुलिया ने गुरुवार को राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मीनाक्षी ने ऑल इंडिया पुलिस की ओर से खेलते हुए 45-48 किग्रा भारवर्ग में पंजाब की कशिश मेहता को जबकि निकहत जरीन ने 48-51 किग्रा भारवर्ग में मणिपुर की लांचेनबी चानू टोंगबरम को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया।

पुरुष वर्ग में 65-70 किग्रा में व‌र्ल्ड मुक्केबाजी कप के स्वर्ण पदक विजेता हरियाणा के हितेश गुलिया ने पंजाब के तेजस्वी को 5-0 से हराया। विश्व मुक्केबाजी कप के रजत पदक विजेता उत्तराखंड के पवन बर्तवाल ने 50-55 किग्रा में अरुणाचल प्रदेश के टायसन को 5-0 से पराजित किया। विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में रजत पदक विजेता जादुमणि सिंह ने 50-55 किग्रा में पंजाब के निखिल को 5-0, 55-60 किग्रा में सचिन ने उत्तर प्रदेश के करण को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
प्रीति को विरासत में मिली बॉक्सिंग को राष्ट्रीय स्तर पर कर रहीं प्रदर्शित

हरियाणा के भिवानी की प्रीति पवार ने 51-54 किग्रा में पंजाब की हरमीत कौर विर्क को 5-0 से पराजित किया। प्रीति को बॉक्सिंग विरासत में मिली है। ये उसी को आगे बढ़ा रही हैं। बाक्सर के चाचा राष्ट्रीय स्तर के बाक्सर रह चुके हैं।

उनसे प्रेरित होकर 14 वर्ष की आयु से ही बॉक्सिंग के गुर सीखने शुरू किए थे। मेहनत व लगन के आधार पर बाक्सर ने राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफलता पाई हैं। व‌र्ल्ड बॉक्सिंग कप 2025 में 54 किग्रा वर्ग में भारत के लिए स्वर्ण पदक, दो बार की यूथ व‌र्ल्ड चैंपियन रही हरियाणा की साक्षी ने आरएसपीबी की पूनम को 4-1 अंक से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

यह भी पढ़ें- पवन बर्तवाल व निकहत जरीन ने कड़े मुकाबले में दर्ज की जीत, चैंपियनशिप के चौथे दिन पुरुष वर्ग में 68 और महिला वर्ग में 56 मुकाबले हुए

यह भी पढ़ें- National Boxing Championship: निकहत-लवलीना और मीनाक्षी ने जड़े विजयी पंच, सचिन और हितेश ने भी दिखाया दम
Pages: [1]
View full version: National Boxing Championship: मीनाक्षी हुड्डा, निकहत जरीन और हितेश सेमीफाइनल में पहुंचे

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com