Chikheang Publish time 2026-1-8 22:26:45

उत्तराखंड : अंकिता भंडारी के नाम पर होगा राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ, CM धामी के निर्देश पर जारी किया शासनादेश

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Ankita-1767892556070.jpg

अंकिता भंडारी।



राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने पौड़ी स्थित राजकीय नर्सिंग कालेज डोभ (श्रीकोट) का नाम परिवर्तित कर दिया गया है। अब यह संस्थान स्वर्गीय अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कालेज डोभ (श्रीकोट), पौड़ी के नाम से जाना जाएगा। सचिव स्वास्थ्य डा. आर. राजेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

उधर, शासन ने अंकिता के माता-पिता की मांग पर हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराने के लिए विधिक परीक्षण शुरू कर दिया है। वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने राजनीतिक दलों पर अंकिता भंडारी के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए जनता से माफी मांगने को कहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ समय पहले पौड़ी स्थित राजकीय नर्सिंग कालेज, डोभ का नाम बदल कर स्व. अंकिता भंडारी के नाम पर करने की घोषणा की थी। इस कड़ी में गुरुवार को शासनादेश भी जारी कर दिया गया। इसमें संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड में आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है। इससे सबसे अधिक कष्ट अंकिता के माता-पिता को हुआ है। उनकी जो मांगे हैं उन पर विचार कर जल्द निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में जिस प्रकार राजनीति दलों में जिम्मेदारी का भाव होना चाहिए, वह बिल्कुल दिखाई नहीं दिया। एक आडियो आने के बाद राज्य में एक अस्थिरता की स्थिति बनाई गई, जिन्होंने ऐसा किया है, जनता उन्हें देख रही है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में अन्य जो कानूनी चीजें हैं, उन पर विमर्श कर रहे हैं।सरकार से माता-पिता ने जो कहा है, उस पर जल्द निर्णय लेंगे। इस प्रकरण में प्रदेशवासियों को भ्रमित करने वालों को जनता से माफी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Ankita Bhandari Case: मुख्यमंत्री से मुलाकात में अंकिता के पिता ने जताई CBI जांच की इच्छा, धामी बोले- हर हाल में मिलेगा न्याय

यह भी पढ़ें- अंकिता हत्याकांड: CM धामी का बड़ा बयान, कहा- कोई दोषी नहीं बचेगा, माता-पिता की बात मानेगी सरकार
Pages: [1]
View full version: उत्तराखंड : अंकिता भंडारी के नाम पर होगा राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ, CM धामी के निर्देश पर जारी किया शासनादेश

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com