CAT 2024 Analysis: कैट पेपर देने में छूटे पसीने, कठिन था सवालों का स्तर, इस सेक्शन में लगा सबसे ज्यादा समय
नई दिल्ली (CAT 2024 Analysis). 24 नवंबर 2024 को देशभर में क्लैट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए क्लैट परीक्षा के लिए 3 स्लॉट बनाए गए हैं. पहले स्लॉट का पेपर सुबह 8.30 से 10.30 के बीच में हुआ था. कुछ एक्सपर्ट और क्लैट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों ने पेपर एनालिसिस किया है. क्लैट 2024 स्लॉट 1 पेपर का स्तर काफी कठिन बताया जा रहा है. इस परीक्षा में शामिल हुए ज्यादातर अभ्यर्थियों को इसके सवाल काफी ट्रिकी लगे.https://www.deltin51.com/url/picture/slot1799.png
Pages:
[1]