UP Board Pre-Board 2026: शाहजहांपुर में हिंदी पेपर से हुआ आगाज, जानें क्या रही सख्ती और कैसा था पैटर्न
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/C-474-1-BRY1028-459674-1767890226114.jpgरोल नंबर देखते छात्र
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। जिले के विद्यालयों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार को शुरू हो गई। पहले दिन हाईस्कूल के परीक्षार्थियों ने हिंदी विषय का पेपर दिया, वहीं इंटरमीडिएट का सामान्य हिंदी विषय का पेपर संपन्न कराया गया।इस बीच यूपी बोर्ड की तर्ज पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित की गई।
यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के आकलन के लिए प्री बोर्ड परीक्षाएं कराए जाने के तहत गुरुवार को परीक्षाओं का प्रारंभ हुआ। सुबह दस बजे से परीक्षा शुरू हुई और दोपहर एक बजे तक चली। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही से ही परीक्षार्थियों अपने विद्यालय पहुंच गए थे।
जहां सीटिंग प्लान के हिसाब से उन्हें बैठाला गया। परीक्षार्थियों ने विद्यालय के गेट पर चस्पा किए गए सीटिंग प्लान को देखा और कक्ष में पहुंचे। परीक्षा में दोनों कक्षाओं के लगभग साढ़े 79 हजार विद्यार्थी बैठ रहे हैं। परीक्षा को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी।परीक्षा देने के बाद विद्यालय से बाहर निकलने परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर यूपी बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर था।
हिंदी के पेपर में निबंध और पत्र लिखने को आया। इसके साथ वैकल्पिक, अतिलघु, लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न रहे। पेपर सामान्य रहा। डीआइओएस हरिवंश कुमार ने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है। जिसको पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: PHC में लोगों की जान से खिलवाड़, सरकारी कुर्सी पर बैठकर बाहरी व्यक्ति दे रहा था दवा
Pages:
[1]