Chikheang Publish time 2026-1-8 21:26:26

बीपीएससी से बहाल सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की होगी जांच, डीईओ ने 16 जनवरी रखी डेडलाइन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/BPSC-1767888033536.jpg



जागरण संवाददाता, बांका। बीपीएससी शिक्षकों की बहाली का दो साल पूरा होने के बाद विभाग ने अब उनका प्रमाण पत्र जांचने का आदेश जारी किया है। मैट्रिक, इंटर से लेकर बीए और एमए और उनके प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी जांचा जाएगा। इसके लिए डीईओ ने सभी बीईओ को पत्र जारी किया है।

वे 16 जनवरी तक सभी शिक्षकों का सभी कागजात उनके कार्यालय में जमा करेंगे। जांच के लिए शिक्षकों से उनका वाटर मार्क वाला प्रमाण पत्र ही जमा लिया जाएगा। यही प्रमाण पत्र उन्होंने बहाली के समय आवेदन में दिया था। बाद में इसका ही उन्होंने सत्यापन कराया था।

प्रमाण पत्रों की जांच बीपीएससी टीआरई वन से लेकर टीआरई-3 तक के जिला में कार्यरत शत प्रतिशत शिक्षकों की होगी। तीनों चरण में जिला में पांच हजार के करीब शिक्षक बहाल हुए हैं।

अब दूसरे जिला में बहाल होकर स्थानांतरण से बांका आए हैं, उनके प्रमाण पत्र भी जांचे जाएंगे, लेकिन जो शिक्षक बांका से बहाल होकर दूसरे जिलों में चले गए हैं, उनकी जांच उसी जिले में होगी।

डीईओ देवनारायण पंडित ने बताया कि प्रमाण पत्र जांच के लिए सभी बीईओ को पत्र लिख दिया गया है। 16 जनवरी तक निर्धारित फार्मेट में सभी बीपीएससी शिक्षक का प्रमाण पत्र जमा होना है। संबंधित बोर्ड से इसकी जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- BPSC Recruitment 2026: प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों पर रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यहां देखें पात्रता सहित अन्य जानकारी

यह भी पढ़ें- BPSC ने तीन प्रमुख परीक्षाओं का कार्यक्रम क‍िया जारी; पटना में होंगे सभी एग्‍जाम, जानें महत्‍वपूर्ण ति‍थ‍ियां

यह भी पढ़ें- BPSC Exam Date 2026: स्पेशल स्कूल टीचर परीक्षा के लिए एग्जाम डेट जारी, 7279 पदों पर होगी भर्ती
Pages: [1]
View full version: बीपीएससी से बहाल सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की होगी जांच, डीईओ ने 16 जनवरी रखी डेडलाइन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com