Free fire का इश्क: लग्जरी लाइफ की चाह में खूनी खेल, प्रेमी युगल ने काटा युवक का गला
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/updat-1767885410001.jpgपैसे के लिए युवक का गला रेतने वाला प्रेमी युगल।
जासं, पुरुलिया। ऑनलाइन गेमिंग की आभासी दुनिया से शुरू हुई मोहब्बत ने दो युवाओं को जुर्म की अंधेरी राह पर ला खड़ा किया। \“\“फ्री फायर\“\“ गेम खेलते-खेलते प्यार हुआ और फिर साथ में लग्जरी जिंदगी जीने की हसरत ने उन्हें अपराधी बना दिया। Free fire ka ishq
पैसे की भूख इतनी बढ़ गई कि प्रेमी युगल ने मिलकर एक युवक का गला रेत दिया और उसकी बाइक लूट ली। पुरुलिया पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए प्रेमी के बाद अब उसकी प्रेमिका को भी गिरफ्तार कर लिया है।
अंडरपास पर खौफनाक वारदात
घटना पिछले साल दो अक्टूबर की है। रात करीब 11 बजे टामना थाना क्षेत्र के सोनाईजुरी अंडरपास के पास सन्नाटा था। हातीबाड़ी गांव का निवासी टोटो उर्फ बापी सरदार अपनी बाइक से सिमुलिया-चक्र बाईपास से बेकुरी की ओर जा रहा था।
तभी बदमाशों ने उसे रोका और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने बापी का गला रेतकर उसकी हत्या करने की कोशिश की। खून से लथपथ होने के बावजूद पीड़ित किसी तरह वहां से भाग निकला और अपनी जान बचाई, लेकिन हमलावर उसकी बाइक लूट ले गए।
नंबर प्लेट हटाकर छिपा दी थी बाइक
पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक वैभव तिवारी ने बताया कि घटना के बाद टामना थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस ने सुराग जुटाते हुए 31 दिसंबर को खोजदा गांव (पुरुलिया मुफस्सिल) से 21 वर्षीय निर्मल गड़ाई को गिरफ्तार किया।
उसकी निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल और अपराध में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली गई। आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए बाइक की नंबर प्लेट निकालकर छिपा दी थी।
प्रेमिका ने उकसाया, फिर बनीं भागीदार
पुलिस हिरासत में निर्मल गड़ाई ने जो राज खोले, उसने पुलिस को भी चौंका दिया। उसने बताया कि इस साजिश में उसकी प्रेमिका तिथि बिस्वास (20) भी बराबर की भागीदार है। Free fire ka ishq
इस जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 जनवरी को नदिया जिले के अरंगघाटा से तिथि बिस्वास को गिरफ्तार कर लिया। तिथि मूल रूप से उत्तर 24 परगना के बागदा थाना क्षेत्र के औलडांगा गांव की रहने वाली है।
गेम से शुरू हुआ खेल, जेल पर खत्म
पुलिस जांच में सामने आया कि निर्मल और तिथि की जान-पहचान साल 2023 में मशहूर आनलाइन गेम फ्री फायर के जरिए हुई थी। गेम खेलते हुए दोनों करीब आए और प्रेम संबंध बन गए।
तिथि बिस्वास, निर्मल को बार-बार जल्दी अमीर बनने और ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए उकसाती थी। इसी दबाव में आकर दोनों ने लूटपाट की योजना बनाई।
साजिश के तहत तिथि घटना से एक दिन पहले, एक अक्टूबर को ही पुरुलिया पहुंच गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों लूटी गई बाइक से फरार हो गए थे। अदालत ने आरोपी युवती को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है, जहां उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है।
Pages:
[1]