Chikheang Publish time 2026-1-8 20:26:50

तुर्कमान गेट पर हिंसा के बाद दिल्ली के इन इलाकों में पुलिस की गाइडलाइन जारी, जुमे की नमाज पर नया नियम

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/force-1767885192673.jpg

तुर्कमान गेट के पीछे गली में तैनात आरएएफ की महिला टीम। हरीश कुमार






जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। शुक्रवार का दिन जुमे की नमाज का दिन है। तुर्कमान गेट के पास दरगाह फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हुई अशांति को देखते हुए दिल्ली भर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, ऐसे इलाकों और वहां स्थित मस्जिदों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी जाएगी। आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी। जुमे की नमाज के बाद लोगों के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी। इन इलाकों में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा।

पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट के साथ-साथ जामा मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद, चावड़ी बाजार, ईदगाह, सदर बाजार, और दक्षिण दिल्ली के बाटला हाउस, जाकिर नगर, शाहीन बाग, निजामुद्दीन, पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मुस्तफाबाद और सीलमपुर, और बाहरी दिल्ली के जहांगीरपुरी सहित अन्य संवेदनशील इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
सांप्रदायिक दंगों से फायदा उठाने वालों से सावधान रहें: मुख्तार अब्बास नकवी

वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तुर्कमान गेट के आसपास सांप्रदायिक दंगों की साजिश पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सांप्रदायिक दंगों से राजनीतिक फायदा उठाने वालों के खतरनाक गठबंधन से सावधान रहना चाहिए। क्योंकि ये लोग सांप्रदायिकता के जहर से सामाजिक सद्भाव की ताकत को हाईजैक करना चाहते हैं।
मस्जिद सुरक्षित है, इसलिए कोई मुद्दा नहीं है: बुखारी

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि दरगाह फैज-ए-इलाही सुरक्षित है। इसलिए कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, आतिशी पर सिख गुरुओं के अपमान का आरोप; Video की होगी फोरेंसिक जांच
Pages: [1]
View full version: तुर्कमान गेट पर हिंसा के बाद दिल्ली के इन इलाकों में पुलिस की गाइडलाइन जारी, जुमे की नमाज पर नया नियम

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com