Chikheang Publish time 2026-1-8 19:56:31

अब यूपी के इस जिले में होगा सड़क चौड़ीकरण, 10 दिन में शुरू हो जाएगा काम

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/UP-Road-Widening-1767883138661.jpg



जागरण संवाददाता, मेरठ। ईस्टर्न कचहरी रोड की पुलिया व लोकप्रिय हास्पिटल के पास की पुलिया संकरी होने के कारण यहां पर वाहन थमते हैं और जाम लगता है। इन दोनों पुलिया का चौड़ीकरण 10 दिन में शुरू हो जाएगा। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने कार्यदायी कंपनी को वर्कआर्डर जारी कर दिया है।

एक तरफ जहां मेडा के ठेकेदार निर्माण कार्य शुरू करेंगे, वहीं इन दोनों पुलिया के आसपास नगर निगम अतिक्रमण हटाएगा। विद्युत निगम खंभे, केबल व ट्रांसफार्मर को स्थानांतरित करने का कार्य करेगा। बीएसएनएल आप्टिकल फाइबर केबल व अन्य उपकरण स्थानांतरित करेगा। इन विभागों को मेडा की ओर से पत्र भेजा गया है।

गौरतलब है कि हाल ही में मवाना रोड पर कसेरूखेड़ा नाले पर भी पुलिया का चाैड़ीकरण किया गया है हालांकि एप्रोच मार्ग न बन पाने से अभी उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। इन तीनों पुलिया का चौड़ीकरण प्रस्ताव इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान में शामिल है,जिसके लिए शासन से स्वीकृति मिली थी।

यह भी पढ़ें- कैसा दिखेगा मेरठ का खेल विश्वविद्यालय? फुटबॉल से लेकर स्वीमिंग पूल तक, फेज-2 में बनने जा रही हैं ये शानदार चीजें
Pages: [1]
View full version: अब यूपी के इस जिले में होगा सड़क चौड़ीकरण, 10 दिन में शुरू हो जाएगा काम

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com