LHC0088 Publish time 2026-1-8 19:56:28

जामताड़ा में नकाबपोश अपराधियों का आतंक: CSP संचालक से लूट, हवाई फायरिंग से दहशत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Loot-In-Karmatand-1767882941368.jpg

लूट की घटना के बाद करमाटांड में पहुंची पुलिस और उपस्थित लोग।



संवाद सहयोगी, जागरण, करमाटांड़ (जामताड़ा)। जामताड़ा जिले में अपराधी बेखोफ हैं। यहां की पुलिसिंग के लिए बाइक सवार नकाबपोश अपराधी रोज चुनौती दे रहे हैं। जामताड़ा शहर में 24 दिसंबर को बालाजी ज्वेलर्स में लूट व फायरिंग के 16 दिन बाद करमाटांड़ में बाइक सवार नकाबपोश छिनतई और फायरिंग की घटना काे अंजाम दे रहे हैं। इससे लोगों में दहशत का महौल है।

गुरुवर को करमाटांड़ में एसबीआइ सीएसपी संचालक नारायण पंडित से 15 से 20 हजार रुपये की छिनतई अपाचे पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल के नोक पर कर ली। यह घटना दोपहर लगभग तीन बजे की है। पिपरासोल निवासी नारायण पंडित एसबीआइ कुरुवा बैंक शाखा से पैसे निकासी कर लौट रहे थे।

इस दौरान रानीटांड़ श्मशान घाट जोरिया के पास नीले रंग का अपाचे मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग नकाब पहने आए। पिस्तौल की नोक पर सीएसपी संचालक नारायण पंडित को रोका, फिर उनके बैग में रखें नकद रुपये व मोबाइल फोन छीन लिया। इस दौरान भागने की क्रम में ग्रामीणों ने बाइक सवाराें को रोकने का प्रयास किया तो अपराधियों ने हवाई फायरिंग की। इसका एक खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है।

नारायण पंडित ने बताया कि पैसे निकासी करने के लिए गए हुए थे। आते समय अपराधी पीछे से रेकी कर रहा था। जोरिया श्मशान घाट के समीप घटना को अंजाम दिया। वहीं घटना की खबर सुनते ही थाना के एसआइ मुकेश कुमार भोक्ता , एएसआइ ओम प्रकाश यादव, जगन्नाथ टुडू, सचित रजवार समेत दर्जनों पुलिस बल पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस अपराधियों की तलाश को लेकर हर जगह की सीसीटीवी के फुटेज खंगाला जा रही है। मालूम हो कि एसबीआइ सीएसपी संचालक पिपरासोल नारायण पंडित छिनताई की यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व 2019 में भी इसी घटनास्थल के पास 90 हजार रुपये की छिनतई हुई थी।
Pages: [1]
View full version: जामताड़ा में नकाबपोश अपराधियों का आतंक: CSP संचालक से लूट, हवाई फायरिंग से दहशत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com