Chikheang Publish time 2026-1-8 19:42:58

बांग्लादेश: सीट बंटवारे को लेकर जमात और इस्लामी आंदोलन में बढ़ा टकराव, कहां फंस रहा पेच?

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/08/article/image/Bangladesh-elections-(3)-1767880548408.jpg

सीट बंटवारे पर जमात-इस्लामी आंदोलन में बढ़ा टकराव



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में फरवरी में होने वाले चुनावों के मद्देनजर कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी जमात-ए-इस्लामी के नेतृत्व वाले गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप देना तेजी से जटिल होता जा रहा है। इससे गठबंधन में अनिश्चितता और बढ़ गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जमात और इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश दोनों ही 240 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में एक-दूसरे के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतार रहे हैं जो उनके बीच बढ़ते टकराव का स्पष्ट संकेत दे रहे हैं।
सीट बंटवारे पर जमात-इस्लामी आंदोलन में बढ़ा टकराव

\“द डेली\“ स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, देश की दो सबसे बड़े इस्लामी पार्टियां, जमात और इस्लामी आंदोलन आठ प्रमुख इस्लामी पार्टियों के गठबंधन के तहत मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने के लिए तीन महीने से अधिक समय से वार्ता कर रही थीं। मगर, इसके बावजूद 29 दिसंबर, 2025 की नामांकन समय सीमा से ठीक पहले वार्ता विफल हो गई।

इसके चलते दोनों पार्टियों ने सैकड़ों सीटों पर नामांकन दाखिल किए, जिससे गठबंधन में उथल-पुथल मच गई। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अंतिम दिन जमात ने 276 सीटों पर नामांकन दाखिल किए, जबकि इस्लामी आंदोलन ने 268 सीटों पर नामांकन पत्र जमा किए।

जमात और इस्लामी आंदोलन के उम्मीदवार देशभर में कम से कम 240 निर्वाचन क्षेत्रों में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

चटगांव में 49 सीटों पर दोनों पार्टियों के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके बाद ढाका में 40 सीटें, खुलना में 34, राजशाही और मेमन¨सह में 33-33, रंगपुर में 30, बारिशाल में 17 और सिलहट में आठ सीटें पर वे एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं।
विश्वविद्यालय चुनावों में जमात समर्थित संगठन की भारी जीत

जमात-ए-इस्लामी के छात्र संगठन इस्लामी छात्र शिविर द्वारा समर्थित \“ओदोम्मो जोबियन ओइक्को\“ ने बांग्लादेश के जगन्नाथ विश्वविद्यालय केंद्रीय छात्र संघ के हाल ही में संपन्न चुनावों में भारी जीत दर्ज की।

इसने उपाध्यक्ष, महासचिव और सहायक महासचिव सहित 21 में से 16 पदों पर कब्जा कर लिया है। बीएनपी के छात्र संगठन छात्र दल और छात्र अधिकार परिषद समर्थित \“ओइक्कोबोधो निर्भीक जोबियान\“ को केवल पांच सीटें ही जीतने में सफलता मिली।
Pages: [1]
View full version: बांग्लादेश: सीट बंटवारे को लेकर जमात और इस्लामी आंदोलन में बढ़ा टकराव, कहां फंस रहा पेच?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com